हेल्थ टिप्स

हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान – Hand Sanitizer Ke Nuksan in Hindi

अच्छे स्वास्थ्य के लिए हाथ साफ रखना बहुत जरुरी है। लेकिन हाल के दिनों में लोगों ने हाथ धोने से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। लेकिन इसका अत्यधिक उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है। क्या आपको पता है कि हैंड सैनिटाइजर का अधिक इस्तेमाल आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान भी पहुंचा सकता है? यदि आप भी बार-बार हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करते हैं, तो आपको इसके उपयोग से होने वाले नुकसान (Hand Sanitizer Ke Nuksan in Hindi) पता होना चाहिए। आइये जानतें हैं हैंड सैनिटाइजर के नुकसान (Hand sanitizer side effects) क्या हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के शोध बताते हैं कि जहां हैंड सैनिटाइजर अधिक इस्तेमाल आपको बीमारियों की ओर धकेल सकता है, वहीं यह आपके परिवार बढ़ाने के सपनों को भी कुचल सकता है। इसलिए, इसका उपयोग करने की तुलना में साबुन का उपयोग करना बेहतर है। आपको बता दें हैंड सैनिटाइजर खराब बैक्टीरिया के साथ-साथ अच्छे बैक्टीरिया को भी मारते हैं। यदि आप घर पर हैं, तो साबुन और पानी से हाथों को साफ करें। अगर आप बाहर हैं तो सैनिटाइजर लगा सकते हैं, क्योंकि हो सकता है बाहर आपको हर जगह हाथ धोने के लिए पानी न मिले। जानें, सैनिटाइजर के अधिक इस्तेमाल से आपको क्या-क्या नुकसान (Hand sanitizer side effects) हो सकतें हैं।

हैंड सैनिटाइजर का अधिक उपयोग न करें – Do not use hand sanitizer too much in Hindi

इसका लगातार उपयोग सही नहीं है क्योंकि यह आपके एंटीबायोटिक्स को आपके प्रति अप्रभावी बना देता है। अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइजर साधारण जीवाणुओं को सुपरबग्स में बदल रहे हैं जो बेहद शक्तिशाली एंटीबायोटिक दवाओं के प्रतिरोधी बन जाते हैं। इस वजह से, अत्यधिक अल्कोहल -आधारित ब्रांडों के हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना आगे चलकर प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाते हैं।

स्किन को ड्राई और खुरदुरा बना देता है – Makes skin dry and rough in Hindi

सैनिटाइजर के अधिक इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो सकती है। लंबे समय तक हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने से आपकी स्किन शुष्क (ड्राई) और खुरदरी हो सकती है। दरअसल, ऐसा हैंड सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल के कारण होता है। इतना ही नहीं, यह त्वचा संबंधी कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है। बार बार अल्कोहल का इस्तेमाल त्वचा को रूखा बना देता है। इसलिए बेहतर है कि आप इसका इस्तेमाल कम करें। समय-समय पर हाथों को साबुन और पानी से ही साफ करें।

हैंड सैनिटाइजर के नुकसान – Hand Sanitizer Ke Nuksan in Hindi

आइए जानते हैं हैंड सैनिटाइजर के अधिक इस्तेमाल से होने वाले नुकसान क्या हैं।

  • सैनिटाइजर में खुशबू के लिए फथलेट्स नामक एक रसायन का उपयोग किया जाता है, जिस सैनिटाइजर में इसकी मात्रा अधिक है वह हमारे लिए नुकसानदायक है। ऐसे अत्यधिक सुगंधित सैनिटाइज़र यकृत, गुर्दे, फेफड़े और प्रजनन प्रणाली को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • सैनिटाइज़र में अल्कोहल की मात्रा के कारण, यह बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है, खासकर अगर बच्चे इसे अज्ञानता में निगल लेते हैं।
  • हैंड सैनिटाइजर में ट्राइक्लोसन नामक एक रसायन होता है, जो हाथ की त्वचा में अवशोषित हो जाता है। इसके अत्यधिक उपयोग के कारण, यह रसायन आपकी त्वचा से आपके रक्त के साथ मिला जाता है। रक्त में मिलाने के बाद, यह आपकी मांसपेशियों के समन्वय को नुकसान पहुंचाता है।
  • हैंड सैनिटाइजर में टॉक्सिन्स और बेंजाल्कोनियम क्लोराइड होते हैं, जो हाथों से कीटाणुओं और बैक्टीरिया को हटाते हैं, लेकिन हमारी त्वचा के लिए अच्छे नहीं होते हैं। इससे त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • इसके ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो जाती है।
  • कई शोधों के अनुसार, इसके अत्यधिक उपयोग से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है।
  • इसके अधिक उपयोग से बांझपन हो सकता है।

हैंड सैनिटाइजर गंदगी नहीं करता साफ – Hand sanitizer does not clean dirt in Hindi

अगर आप सोचते हैं कि हैंड सैनिटाइजर लगाने से आपके हाथों की गंदगी साफ हो जाती है, तो आप गलत हैं। हैंड सैनिटाइजर गंदगी को साफ नहीं करता है और गंदे हाथ होने पर बैक्टीरिया भी नहीं मरते हैं, क्योंकि गंदगी के कारण सैनिटाइजर का प्रभाव कम हो जाता है।

अब तो आप जान गए होगें कि हाथो को साफ करने के लिए साबुन से अधिक हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना कितना नुकसान दायक होता है, इसलिए पानी या साबुन न होने पर ही हाथ साफ करने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें – घर पर हैंड सैनिटाइज़र बनाने का तरीका

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Deepak

Share
Published by
Deepak

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago