जड़ीबूटी

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान – Peepal Tree Benefits and Side Effects in Hindi

पीपल का आदिकाल से ही इस्तेमाल किया जा रहा है चाहे वो रोगों को ठीक करने में हो या पूजन के लिए हो, आज भी पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होगें की पीपल के पत्ते के फायदे से लेकर छाल और फल हर चीज कई बीमारियों को दूर करने के लिए यूज़ किया जाता है  यह एक ऐसा पेड़ है जो की 24 घंटे हमें ऑक्सिजन देता है आइये जानते है पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग के बारें में।

भारतीय संस्कृति में पीपल का पेड़ पूज्‍यनीय और धार्मिक महत्व रखता है। पीपल औषधीय वृक्ष होता है। इसके पत्ते,  फल लकड़ी और अन्य भागों में कुछ न कुछ औषधीय गुण होते है। पीपल से हम नपुंसकता (Impotence), त्वचा रोग, अस्थमा, गुर्दे की बीमारी, कब्ज आदि रोगों का ठीक कर सकते है। पीपल के पत्‍तों में ग्‍लूकोज, फेनोलिक, मेनोस आदि पोषक तत्व होते है जबकि इसकी छाल में विटामिन K, टैनन और फाइटोस्‍टेरोलिन (phaetosteroline) अच्छी मात्रा में होते है। इनमें एंटीऑक्सिडेंट और खनिज पदार्थ भी होते है। पीपल वृक्ष में इनका संग्रह होने के कारण यह औषधीय पेड़ कहलाता है।

पीपल के फायदे – Peepal ke Fayde in Hindi

  1. पीपल की छाल के फायदे दमा के लिए – Peepal ke Fayde For Asthma in Hindi
  2. पीपल के फायदे पेट दर्द में – Peepal ke Fayde For Stomach Pain in Hindi
  3. पीपल के पत्ते के फायदे त्वचा रोग में – Peepal ke Fayde For Skin in Hindi
  4. पीपल की जड़ त्वचा के लिए प्रभावी – Peepal Tree ke fayde For Skin in Hindi
  5. पीपल के फल के फायदे रक्त को शुद्ध करने में – Benefits of Peepal Tree for Purifies Your Blood in Hindi
  6. पीपल का महत्व फटी एड़ियों के लिए – Peepal ke Fayde For Cracked Heals Problems in Hindi
  7. पीपल के पत्ते के फायदे दस्त में – Peepal Tree ke fayde For Diarrhea in Hindi
  8. पीपल का उपयोग लीवर और स्‍पलीन रोग में – Peepal ke Fayde For Liver and spleen in Hindi
  9. पीपल के फल के फायदे नपुंसकता दूर करने में – Peepal ke Fayde For impotency in Hindi

पीपल की छाल के फायदे दमा के लिए – Peepal ke Fayde For Asthma in Hindi

पीपल वृक्ष बहुत से रोगों को कम करने और उनसे मुक्‍त कराने में हमारी मदद करता है। पीपल दमा बीमारी को रोकने में मदद करता है। इस रोग को दूर करने के लिए पीपल की छाल और फलों के बारीक पाउडर बनाकर सेवन करने से अस्‍थमा रोग का उपचार किया जा सकता है।

(और पढ़े – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव)

पीपल के फायदे पेट दर्द में – Peepal ke Fayde For Stomach Pain in Hindi

यदि आप पेट दर्द से परेशान है तो ड़रें नहीं पीपल वृ्क्ष आपकी मदद कर सकता है। पीपल की पत्तियों को बारीक होने तक पीस लें और इसमें गुड़ मिला कर दिन में तीन से चार बार इसका सेवन करे यह आपके पेट दर्द को दूर करने में मदद करेगा साथ ही पेट की अन्‍य समस्‍याओं को भी दूर करेगा।

(और पढ़े – खाने के बाद पेट में दर्द होने के कारण और वचाव के तरीके)

पीपल के पत्ते के फायदे त्वचा रोग में – Peepal ke Fayde For Skin in Hindi

पीपल के पत्‍तों का उपयोग हम त्‍वचा में होने वाली खुजली और इसे प्रभावित करने वाले अन्‍य एलर्जी कारकों को दूर कर सकते है। आप पीपल के पत्‍तों की चाय बना सकते है। पीपल की पत्तियों का पेस्‍ट चर्म रोग पर लगाया जा सकता है। ऐसा करने से यह आपकी त्‍वचा संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने में आपकी मदद करेगा।

पीपल की जड़ त्वचा के लिए प्रभावी – Peepal Tree ke fayde For Skin in Hindi

खुजली के लिए 50 gm पीपल के छाल की राख बनाकर उसमें नींबू और घी मिला कर तीनों का अच्छी तरह से मिश्रण बनाकर खुजली में इस मिश्रण को लगाए। यह लेप आपको फायदा दिलाएगा। आप इसके लिए पीपल छाल (peepal Bark) की चाय का भी सेवन कर सकते है।

पीपल के फल के फायदे रक्त को शुद्ध करने में – Benefits of Peepal Tree for Purifies Your Blood in Hindi

पीपल के फलों का पाउडर में आपके खून को साफ कर सकता है। आप इस पाउडर में शहद मिलाकर उपयोग कर सकते है। आप इसका सेवन प्रतिदिन तीन बार कर सकते है। यह निश्चित ही आपके खून की अशुद्धियों को दूर करेगा।

पीपल का महत्व फटी एड़ियों के लिए – Peepal ke Fayde For Cracked Heals Problems in Hindi

पीपल की पत्तियों से फटी हुई ऐडियों का उपचार संभव है। पीपल पत्तियों का पेस्‍ट ऐडियों के घाव और दर्द को कम करने में आपकी मदद करेगी।

पीपल के पत्ते के फायदे दस्त में – Peepal Tree ke fayde For Diarrhea in Hindi

यदि आपको दस्‍त के साथ खून आता है तो आप पीपल के पत्‍तों से इस रोग को दूर कर सकते है। इसके लिए आप धनिया के बीज (coriander seeds), दानेदार शक्‍कर और पीपल के कोमल पत्‍तों को बारीक होने तक पीसे। इस मिश्रण का सेवन आप दिन में दो बार करें जब तक की आपकी समस्‍या दूर नहीं हो जाती है। यह मिश्रण इस खूनी दस्‍त के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।

(और पढ़े – दस्त ठीक करने के घरेलू उपाय)

पीपल का उपयोग लीवर और स्‍पलीन रोग में – Peepal ke Fayde For Liver and spleen in Hindi

इसके लिए पीपल की हरी और मुलायम पत्तियों और दानेदार शक्‍कर को मिला कर उसे महीन पाउडर बना ले। इस पाउडर को एक 250gm पानी में मिला कर छान ले। अब इस पानी को दिन में कम से कम दो बार पीयें और ऐसा 7 दिनों तक करे। यह उत्‍पाद जांडिस (jaundice) रोगी के लिए बहुत ही लाभकारी होती है।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय)

पीपल के फल के फायदे नपुंसकता दूर करने में – Peepal ke Fayde For impotency in Hindi

पीपल के फलों का पाउडर बनाकर आप इसे दिन में तीन बाद दूध में आधा चम्‍मच मिलाकर सेवन करें। यह आपको नपुंसकता से मुक्‍ती दिलाकर आपके शरीर को शक्तिशाली बनाएगा।

(और पढ़े – नपुंसकता (स्तंभन दोष) दूर करने के लिए विटामिन)

Pratistha

Share
Published by
Pratistha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago