सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लोग कोरोना वायरस के इलाज के टिप्स दे रहे हैं। यह दावा किया जा रहा है कि अगर आप नींबू और बाइकार्बोनेट यानी बेकिंग सोडा के साथ मिलाएं और इसे गर्म चाय की तरह पीएं, तो यह वायरस गायब हो जाएगा। और ऐसा ही इज़राइल में किया गया था, इसलिए वहां से मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया था।
हम आपको बिना किसी भाषाई परिवर्तन के वायरल हो रहे मसेज को दिखा रहे हैं
![](https://i0.wp.com/www.healthunbox.com/wp-content/uploads/2020/03/optimized-sda7.jpg?resize=454%2C399&ssl=1)
सोशल मीडिया पर COVID-19 के इलाज को लेकर वायरल दावे की तस्वीर
जब हमने इस दावे की जांच की तो हमारी जांच में यह दावा गलत निकला। इजरायल में कोरोना वायरस के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 12 लोगों की मौत भी हुई है। सरकार ने इस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को अपने घरों से महज 100 मीटर के दायरे में जाने की अनुमति दी है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू की बात करें तो यह हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है। प्रतिरक्षा प्रणाली के साथ-साथ यह पाचन तंत्र में सुधार करता है। लेकिन यह एक घरेलू उपचार है। और वैसे भी, अगर किसी को बेकिंग सोडा और नींबू की सही मात्रा का पता नहीं है, तो इससे यूज़ नुकसान भी हो सकता है।
हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट पर जाकर वास्तविकता को समझने की कोशिश की। आप भी जानिए यह तथ्य-
![](https://i0.wp.com/www.healthunbox.com/wp-content/uploads/2020/03/optimized-qyhb.jpg?resize=468%2C398&ssl=1)
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से बताया गया सच
नींबू से COVID 19 को ठीक करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। डब्ल्यूएचओ फलों और सब्जियों को स्वस्थ आहार के रूप में खाने की सलाह देता है।
हमारी जांच में, कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज के दावे झूठे निकले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा संदेश भ्रामक है। कोरोना वायरस का कोई इलाज अभी तक नहीं मिला है। टीके और चिकित्सा के लिए अनुसंधान जारी है। सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखने से इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। इसके पहले भी हमने क्या विटामिन सी कोरोना से बचा सकता है? की जानकारी हासिल की थी।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment