रिलेशनशिप टिप्स

जानिए एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका – How To Forget Your Ex Boyfriend In Hindi

Forget Your Ex Boyfriend In Hindi प्यार को कैसे भुलाये: किसी के रिलेशनशिप (relationship) में होना एक बेहद प्यारा एहसास होता है लेकिन उस रिलेशनशिप को निभाने के लिए लोगों को बहुत सारे बलिदान (sacrifice) करने पड़ते हैं। जब दो लोगों के रिलेशनशिप में खटास आ जाती है ऐसे में आप और आपका पार्टनर ब्रेकअप (breakup) कर लेते हैं। ब्रेकअप करने के और भी कई कारण होते हैं। आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको धोखा देता है या किसी और लड़की को पसंद करने लगता है तो ऐसे में वह आपसे ब्रेकअप कर लेता है। ब्रेकअप (breakup) के बाद आपके मन में गुस्सा, नफरस, आत्म-ग्लानि जैसी कई भावनाएं होती है लेकिन इन सबके बावजूद महिलाएं अपने एक्स (ex) को याद करती है।

महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक भावुक (emotional) होती है और आसानी से अपने बॉयफ्रेंड को भुला नहीं पाती है। एक बात हर व्यक्ति को ध्यान रखनी चाहिए की धोखा देने वाले को दोबारा मौका नहीं देना चाहिए। यदि आपका बॉयफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करके चला गया है और आप अभी भी उसकी याद में आंसू बहा रही हैं तो हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो आपके ब्वॉयफ्रेड को भुलाने में आपकी मदद करेंगें।

विषय सूची

  1. एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए पुराने समय को भुलाने की कोशिश करें – Tips to forget your ex boyfriend try to forget past in hindi
  2. बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए दोस्तों का सहारा लें – Tips to forget your ex boyfriend talk with someone you trust in hindi
  3. एक्स बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए पहले गुस्सा छोड़ें – Tips to forget your ex boyfriend let go of anger in hindi
  4. पुराने बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए उनकी यादों को मिटा दें – Tips to forget your ex boyfriend try to forget him in hindi
  5. एक्स बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए अपना ख्याल रखें – Tips to forget your ex boyfriend take care of yourself in hindi
  6. पुराने बॉयफ्रेंड के संबंध को भूलना चाहती हैं, तो खुद के प्रति ईमानदार बनें – Tips to forget your ex boyfriend be honest with yourself in hindi
  7. एक्स बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए एक्स को स्टॉक ना करें – Tips to forget your ex boyfriend do not stalk him in hindi
  8. बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका खुद को अकेला ना समझें – Tips to forget your ex boyfriend don’t feel yourself alone in hindi
  9. प्यार को भुलाने के तरीके किसी और व्यक्ति को डेट करें – Tips to forget your ex boyfriend date someone eles in hindi

एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए पुराने समय को भुलाने की कोशिश करें – Tips to forget your ex boyfriend try to forget past in Hindi

किसी रिश्ते का टूटना बिल्कुल उसी दुख का एहसास करवाता है जो किसी प्यार करने वाले के मरने पर होता है। ऐसे में आपको पुरानी यादों और बातों को भुलाकर जीवन में खुद को आगे बढ़ाना होता है। खुद को इतना मजबूत बनाएं कि आपको किसी की जरुरत ही ना हो। पुराने समय को भुलाने की कोशिश करें ताकि आप मूव ऑन (move on) कर पाएं।

(और पढ़े – खुश रहने वाले लोगों की आम आदतें…)

बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए दोस्तों का सहारा लें – Tips to forget your ex boyfriend talk with someone you trust in Hindi

किसी को भुलाने के लिए किसी का सहारा लेना पड़े तो इससे बिल्कुल ना कतराएं। अपने बॉयफ्रेंड (ex boyfriend) को भुलाने के लिए अपने दोस्तों (friends) से मिलें और उनके साथ घूम-फिर कर अपना मन बहलाने का प्रयास करें। दोस्तों को अपने ब्रेकअप के बारे में बताएं और उनकी सलाह (advice) लें ताकि आपको बुरे समय में जीवन में आगे बढ़ने के लिए संबल मिले।

(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)

एक्स बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए पहले गुस्सा छोड़ें – Tips to forget your ex boyfriend let go of anger in Hindi

आपके ब्वॉयफ्रेंड ने आपको किसी और के लिए छोड़ा है और यह सोच-सोचकर आपका मन गुस्से (anger) से भर जाता है। गुस्सा आपके दुख का सबसे बड़ा कारण हो सकता है और इससे मन में नकारात्मकता (negativity) बढ़ जाती है। अपने बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए मन से गुस्सा निकाल दें यकिन मानिए आपके लिए उन्हें भुलना आसान होगा।

(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)

पुराने बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए उनकी यादों को मिटा दें – Tips to forget your ex boyfriend try to forget him in Hindi

सुनने में थोड़ा फिल्मी लग सकता है लेकिन आप उनकी यादों को संजो कर रखते हैं तो उन्हें भुलना नामुमकिन हो जाता है। उनकी यादों को अपने दिल से निकाल दें और साथ ही अपने घर से मिटा दें। थोड़े दिनों में आपके पास उन्हें याद करने का कोई कारण नहीं बचेगा।

(और पढ़े – आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे…)

एक्स बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए अपना ख्याल रखें – Tips to forget your ex boyfriend take care of yourself in Hindi

बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए खुद से प्यार करना सीखें। रोजाना एक्सरसाइज (exercise) और मेडिटेश  (meditation) करें। इससे आपका दिल और दिमाग दोनों खुश रहते हैं और आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है। मेडिटेशन से दिमाग में सकारात्मक ख्याल आते है और ये ही आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

(और पढ़े – जीवन में हमेशा सकारात्मक कैसे बने रहें…)

एक्स बॉयफ्रेंड के संबंध को भूलना चाहती हैं, तो खुद के प्रति ईमानदार बनें – Tips to forget your ex boyfriend be honest with yourself in Hindi

ब्रेकअप (breakup) के बाद लोग अपने आप से यह बात करने से घबराते हैं कि ब्रेकअप क्यों हुआ। ब्रेकअप के बाद खुद से नहीं भागना चाहिए क्योंकि इस परिस्थिति में आत्म-चिंतन करना बहुत जरुरी होता है। खुद के प्रति ईमानदार बनें ताकि आप खुश रह सकें। बॉयफ्रेंड को भुलाने का सबसे आसान तरीका है अपनी गलतियों को स्वीकारें और जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करके खुश रहें।

(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)

एक्स बॉयफ्रेंड को भूलने के लिए एक्स को स्टॉक ना करें – Tips to forget your ex boyfriend do not stalk him in Hindi

बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपने एक्स को स्टॉक (stalk) करते हैं। ऐसा करते-करते वे देखते हैं की उनका (ex) एक्स उनके बिना खुश है। एक्स की खुशी लोग पचा नहीं पाते हैं और दुखी हो जाते हैं। अपने एक्स को सोशल मीडिया से ब्लॉक (block) कर दें और ऐसा संभव नहीं है तो कम से कम उन्हें स्टॉक तो बिल्कुल भी ना करें।

(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)

बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका खुद को अकेला ना समझें – Tips to forget your ex boyfriend don’t feel yourself alone in Hindi

व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन होता है उसका अकेलापन (loneliness) अगर आपको लगता है कि आप अकेले हैं तो आपको सबसे ज्यादा डर महसूस होता है। बहुत से लोग अकेला होने के डर से जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए खुद को इस डर से बाहर निकालिए और जीवन में लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करें। याद रखें की आप खुद अपना सहारा है और आपको किसी के भी सहारे की जरुरत नहीं हैं। अपने आप में खुश रहना सीख जाने पर आप खुद ही अपने (Ex) एक्स को भूल जाते हैं।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

प्यार को भुलाने के तरीके किसी और व्यक्ति को डेट करें – Tips to forget your ex boyfriend date someone eles in Hindi

ऐसा नहीं हैं कि हर पुरुष धोखेबाज होता है। (ex) एक्स को भुलाने के लिए अगर जीवन में किसी नए व्यक्ति की जरुरत है तो उसमें घबराने जैसा कुछ नहीं है। अपनी खूबसूरती और अपने आप पर भरोसा रखें। किसी नए पुरुष को डेट (date) करें ताकि एक अच्छा इंसान आपके जीवन में आ सके और उसके सहारे आप अपने पुराने प्यार को भूल सकें।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anvita

Share
Published by
Anvita

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago