B

Becosules capsule in hindi – बीकोस्युल्स कैप्सूल की जानकारी

Becosules capsule in hindi बीकोस्युल्स कैप्सूल फाइजर फार्मास्यूटिकल द्वारा निर्मित एक मल्टीविटामिन है जिसमें विटामिन B1, B2, B12, फॉलिक एसिड आदि होते हैं। यह विटामिन बी की कमी में इस्तेमाल होने वाली दवा है. आप इस ड्रग को फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके एक स्ट्रिप में 20 कैप्सूल होते हैं। आइये Becosules capsule के बारे में और अधिक विस्तार से बात करते हैं कि Becosules capsule कहाँ इस्तेमाल होता है, Becosules capsule कैसे काम करता है और Becosules capsule के क्या क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।

Becosules capsule Uses  in Hindi – बीकोस्युल्स कैप्सूल उपयोग

बीकोस्युल्स कैप्सूल विटामिन बी की कमी में इस्तेमाल होने वाली दवा है। आइये जानते हैं कि इस ड्रग का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के लिए किया जा सकता है।

Becosules capsule Side effect  in Hindi – बीकोस्युल्स कैप्सूल का साइड इफेक्ट्स

बीकोस्युल्स कैप्सूल का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Ingredients of Becosules capsule Hindi – बीकोस्युल्स कैप्सूल की सामग्री

  • विटामिन B1(Vitamin B1)
  • विटामिन B2 (Vitamin B2)
  • विटामिन B12(Vitamin B12)
  • विटामिन B6(Vitamin B6)
  • विटामिन B3( Vitamin B3)
  • फॉलिक एसिड(Folic Acid)

How Becosules capsule works in hindi: बीकोस्युल्स कैप्सूल कैसे काम करता है

बीकोस्युल्स कैप्सूल एक मल्टीविटामिन है। यह शरीर में कार्बोहाईड्रेट, एमिनो एसिड और ऊतकों का मरम्मत करने का काम करता है।

Drug Interaction of  Becosules capsule in Hindi – पारस्परिक क्रिया

अगर आप बीकोस्युल्स कैप्सूल के साथ कोई अन्य दूसरी ड्रग लेना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो।

  • एल्कोहल (Alcohol)
  • ऐल्प्राजोलम (Alprazolam)

Becosules capsule Precautions in Hindi – बीकोस्युल्स कैप्सूल के इस्तेमाल में सावधानियां

  • अगर आप किडनी से सम्बंधित किसी समस्या से ग्रसित हैं तो इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
  • स्तनपान के समय इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
  • प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
  • अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

Frequently asked question in Hindi – बीकोस्युल्स कैप्सूल (Becosules capsule) के बारे में पूछे गये सवाल

1- क्या Becosules capsule को विटामिन बी की कमी में इस्तेमाल करना उचित है?

जी हाँ आप इसे विटामिन बी की कमी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आप डॉक्टर से जरुर सलाह लें।

2- क्या बीकोस्युल्स कैप्सूल को फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं?

 जी हां आप बीकोस्युल्स कैप्सूल (Becosules capsule) को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

3- क्या स्तनपान के दौरान Becosules capsule का इस्तेमाल कर सकते हैं?

 अगर आप इस दवा को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित हो जाए. इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से जरुर पूछें।

4- क्या  बीकोस्युल्स कैप्सूल को खाली पेट इस्तेमाल कर सकते हैं?

 नहीं आप बीकोस्युल्स कैप्सूल को खाली पेट नहीं इस्तेमाल करना चाहिए फिर भी आप इसे ऐसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।

5- क्या Becosules capsule को बालों के गिरने में इस्तेमाल कर सकते हैं?

 जी हाँ आप इसे बालों के झड़ने में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आप डॉक्टर से जरुर सलाह लें।

6- क्या Becosules capsule को प्रेगनेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं?

प्रेगनेंसी के समय इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें जिससे आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration