घरेलू उपाय

जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के घरेलू उपाय – Home remedies for clean tongue in Hindi

Home remedies for clean tongue in Hindi मुंह के स्वास्थ्य का ख्याल ना रखने पर आपकी जीभ पर भी असर पड़ता है और यह सफेद हो जाती है। इसके लिए आप जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के घरेलू उपाय अपना सकते हैं। लेकिन अगर इन कुछ उपायों के बाद भी जीभ साफ ना हो तो आपको डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता होती है। एक स्वस्थ जीभ आमतौर पर हल्के गुलाबी रंग की होती है, लेकिन अपने मुंह और जीभ के स्वास्थ्य का ख्याल ना रखने पर आपकी जीभ पर सफेद गंदगी की परत जमा हो जाती है।

हालांकि  यह चिंता का कोई विषय नहीं है लेकिन बहुत बार यह शरीर की गंभीर बीमारी की तरफ भी ईशारा करती है। इसलिए आपको अपनी जीभ के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत होती है। जीभ पर बैक्टीरिया, फंगी के संक्रमण और मृत कोशिकाओं के जमा होने से आपकी जीभ की त्वचा सफेद हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे  में बताने जा रहे हैं जो आपकी जीभ पर जमीं सफेद परत से छुटकारा पाने में आपकी मदद करते हैं।

जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के घरेलू उपाय Home remedies for clean tongue in Hindi

वेशक स्‍वाद प्राप्‍त करने के लिए जीभ हमारे ि‍लिए सबसे महत्‍वपूर्ण अंग है। लेकिन जीभ को स्‍वस्‍थ बनाए रखने के लिए आपको विशेष सावधानी रखना चाहिए। जीभ में आने वाली सफेदी आपके लिए कई प्रकार की समस्‍याएं पैदा कर सकती है। यदि आप भी अपनी जीभ पर सफेद परत आने से परेशान हैं तो यहां बताए कुछ घरेलू नुस्‍खों को अपना सकते हैं। क्‍योंकि जीभ का सफेद होना मौखिक अस्‍वच्‍छता का संंकेत है। आइए जाने जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के घरेलू उपाय क्‍या हैं।

जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के लिए नमकUse salt to clean tongue in Hindi

नमक का उपयोग कर जीभ पर जमी सफेद परत को साफ कर सकते हैं। मृत कोशिकाओं को साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ होता है। यह एक एंटी-सेप्टीक औषधि होती है जो कि बैक्टीरिया को खत्म कर सांसों की बदबू से पीछा छुड़ाने में मदद करती है। इसे  इस्तेमाल करने के लिए जीभ पर थोड़ा नमक डालकर टूथब्रश से इसे स्क्रब करें और गर्म पानी से कुल्ला कर लें। इसे सप्ताह में दो बार कर इस्तेमाल सकते हैं। यह एक आसान घरेलू उपाय होता है जिससे आसानी से जीभ को साफ किया जा सकता है।

(जाने – दाँतों की देखभाल कैसे करे)

जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के लिए वेजिटेबल ग्लिसरीन Use vegetable glycerin to clean tongue in Hindi

Jeebh जीभ के सफेद होने का एक कारण मुंह का सूखना भी है साथ ही इससे सांसों में भी बदबू हो जाती है। इसके लिए वेजिटेबल ग्लिसरीन का इस्तेमाल काफी सही रहता है जो कि मुंह के हाइजीन को बनाकर रखता है और मुंह को सूखने नहीं देता। इसे  इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से ग्लिसरीन को जीभ पर लेकर ब्रश की मदद से रगड़ें और फिर मुंह को गर्म पानी से कुल्ला करके  साफ करें और दिन में 2 बार यह प्रक्रिया आप दोहरा सकते हैं।

(और पढ़ें – मुँह की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय)

जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के लिए एलोवेरा जूस – Aloe vera juice for clean tongue in Hindi

इस जूस में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होने के साथ-साथ एंटी -फंगल गुण भी होते  हैं जो की फंगी और बैक्टीरिया के संक्रमण से जीभ की त्वचा की रक्षा करता है और सांसों की बदबू से भी राहत दिलाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा का जूस लें,इसे थोड़ी देर मुंह में घुमाएं और फिर थूक दें। फिर एक चम्मच एलोवेरा का जूस पी लें,इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें।

(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे)

जीभ पर जमी सफेद परत को साफ करने के लिए हल्दी इस्तेमाल करें Turmeric for clean tongue in Hindi

हल्दी जीभ पर जमीं सफेद परत को साफ करने के लिए  एक आवश्यक औषधि है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए यह बैक्टीरिया से रक्षा करती है और जीभ को संक्रमण के साथ-साथ सफेद परत जमा होने से बचाती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर को नींबू के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को जीभ पर रगड़ें और फिर गर्म पानी से मुंह धो लें। आप चाहें तो आधा चम्मच हल्दी गर्म पानी में डालकर आप कुल्ला कर सकते हैं। इस घरेलू उपाय को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग)

जीभ साफ करने का घरेलू उपाय है बेकिंग सोडाBaking soda for clean tongue in Hindi

बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएट गुण होते हैं जो कि जीभ की त्वचा से सफेदी को साफ करने में मदद करता है। यह मुंह के pH लेवल को संतुलित करने में महत्वपूर्ण होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा को नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बनाएं और ब्रश से इसे स्क्रब करें और फिर मुंह धो लें। इस घरेलू उपाय को आप रोजाना कर सकते हैं।

(और पढ़ें – बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान)

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago