हेल्थ टिप्स

किस चीज में कितनी कैलोरी होती है – Calories Chart In Hindi

Calories Chart In Hindi: वजन को कम करना हो या वजन बढ़ाना हो, दोनों चीजों में कैलोरी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आप जिन खाद्य पदार्थों का सेवन करते है उसमें कितनी मात्रा में कैलोरी होती है। आज हम जानेंगे कि किस चीज में कितनी कैलोरी होती है।

यदि आप अपने शरीर को फिट रखना चाहते है तो केवल उतनी ही कैलोरी का सेवन करें, जितनी अपकी बॉडी को जरूरत होती है। अधिक कैलोरी वजन को बढ़ा सकती है और कम कैलोरी वजन को कम करने में मदद कर सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लगभग सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों के कैलोरी चार्ट के बारे में बताएंगे। आइये विस्तार से जानते है कि (Kis Chij Me Kitni Calorie Hoti Hai) किस चीज में कितनी कैलोरी होती है।

विषय सूची

कैलोरी किसे कहते है – What are calories in Hindi

कैलोरी एक ऊर्जा को मापने की एक यूनिट (Unit) है। आमतौर पर कैलोरी का उपयोग खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में उपस्थित ऊर्जा सामग्री को मापने के लिए किया जाता है। यह उर्जा शरीर को आवश्यक खाद्य पदार्थों से मिलती है। दैनिक कार्यों को करने के लिए एक निश्चित मात्रा में कैलोरी का सेवन किया जाना चाहिए। वजन को कम करने के लिए और उसे नियंत्रित करने के लिए शरीर द्वारा प्रतिदिन कम मात्रा में कैलोरी का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

(और पढ़ें – एक दिन में कितनी कैलोरी बर्न करनी चाहिए)

कैलोरी चार्ट – Calorie Chart in Hindi

आइये इसे निम्न तरीके से समझते है कि किस चीज में कितनी कैलोरी होती है।

(और पढ़ें – एक दिन में कितनी कैलोरी लेनी चाहिए)

सब्जियों में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Vegetables Calorie Chart in Hindi

सब्जी वजन (ग्राम) कैलोरी
चुकन्दर 75 ग्राम 50
गाजर 105 (1-2 गाजर) 50
अरबी 45 ग्राम 50
बड़ा प्याज 90 ग्राम (एक प्याज) 50
छोटा प्याज 75 ग्राम (2 प्याज) 50
आलू 45 ग्राम (1/2 आलू) 50
पकी हुई सब्जी 1/2 कटोरी 50
शकरकन्द 30 ग्राम 50
साबूदाना 30 ग्राम 50
जिमीकन्द 45 ग्राम 50
बाकला 90 ग्राम 50
ग्वारफली 90 ग्राम 50
डबल बीन 50 ग्राम 50
कटहल 105 ग्राम 50
कटहल के बीज 30 ग्राम 50
हरा प्याज 60 ग्राम 50
मटर 45 ग्राम 50
सिंघाड़ा 45 ग्राम 50
सांबर 35 मि.ली. (1/4 कटोरी) 50

(और पढ़ें – वजन घटाने के लिए रोज कितनी कैलोरी की जरूरत होती है)

फलों में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Fruits Calorie Chart in Hindi

फल घरेलू मात्रा वजन (मि.ली.) कैलोरी
सेब 1 छोटा 75 50
आँवला 20 मीडियम 90 50
केला 1/4 मीडियम 30 50
काजू 2 मीडियम 90 50
शरीफा 1/4 50 50
खजूर 3 30 50
अंजीर 6 मीडियम 135 50
अंगूर 20 105 50
मौसमी 1/2 बड़े 150 50
कटहल 3 मीडियम टुकड़े 60 50
आम 1 छोटा 90 50
खरबूजा 1/4 मीडियम 270 50
संतरा 1 छोटा 90 50
नींबू 1 मीडियम 90 50
पपीता 2 मीडियम 120 50
आड़ू 1 मीडियम 135 50
नाशपाती 1 मीडियम 90 50
आलूबुखारा 4 मीडियम 120 50
अनन्नास 1-1/2 स्लाइस 90 50
स्ट्रॉबेरी 40 105 50
मीठा नींबू 1 मीडियम 150 50
टमाटर 4 मीडियम 240 50
तरबूज 1/4 छोटा 175 50

अनाज में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Grain Calorie Chart in Hindi

अनाज वजन और मात्रा कैलोरी
चावल 30 ग्राम कच्चा 100
गेहूँ का आटा 30 ग्राम कच्चा 100
दलिया 30 ग्राम कच्चा (आधा कटोरी) 100
साबूदाना 30 ग्राम कच्चा 100
मैदा 30 ग्राम कच्चा 100
ब्रेड 40 ग्राम (दो स्लाइस) 100
चपाती 44 ग्राम 100
ज्वार की रोटी 55 ग्राम 100
रागी 30 ग्राम कच्चा 100
चावल की पपड़ी 30 ग्राम कच्चा (1 कटोरी) 100
जई 30 ग्राम कच्चा 100
सेवई 30 ग्राम कच्चा (आधा कटोरी) 100
कार्न फ्लैक्स 30 ग्राम कच्चा 100
ड्राइ मक्का 30 ग्राम कच्चा 100
मारिया बिस्कुट आठ 100
मोनाको बिस्कुट चार 100
इडली दो 100
पोहा आधा कटोरी 100
उपमा आधा कटोरी 100
सादा डोसा एक 120

फलियां और दाल में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Legumes and lentils Calorie Chart in Hindi

बिना पकी दाल घरेलू मात्रा वजन कैलोरी
चना 3/4 कटोरी पकी हुई 30 100
भुना हुआ चना 30 100
बेसन 30 100
काऊ ग्राम 1 कटोरी पका हुआ 30 100
चने की दाल 30 100
काबुली चना 30 100
मसूर की दाल 3/4 कटोरी पकी हुई 30 100
मोठ 30 100
सूखी हुई मटर 1 कटोरी पकी हुई 30 100
राजमा 3/4 कटोरी पकी हुई 60 100
अरहर 3/4 कटोरी पकी हुई 30 100

दूध और डेयरी प्रोडक्ट में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – milk and dairy products Calorie Chart in Hindi

दूध और डेयरी प्रोडक्ट वजन/मात्रा कैलोरी
दही 105 ग्राम (2/3 ग्लास) 50
छाछ 375 मि.ली. (3 ग्लास) 50
पनीर 15 ग्राम (1 क्यूब 0 50
भैंस का दूध 45 मि.ली. (1/3 ग्लास) 50
गाय का दूध 90 मि.ली. (2/3 ग्लास) 50
मलाईरहित दूध 130 मि.ली. (1 ग्लास) 50
मलाईरहित पावडर 15 ग्राम 50
कॉफी नेसकेफे और 75मि.ली.
दूध (बिना चीनी के)
कॉफी + 75 मि.ली. दूध 50
चाय और दूध एक कप चाय + 75 मि.ली. दूध 50
खोया 15 ग्राम 50
मक्खन 7.5 (1-1/2 चम्मच) 50
घी 5.5 (1 चम्मच) 50

मांसाहारी भोजन में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Non-vegetarian food Calorie Chart in Hindi

मांसाहारी भोजन वजन (ग्राम) कैलोरी
मुर्गी के अण्डे दो 100
मछली 60 ग्राम (एक) 70
लिवर, शिप 60 ग्राम 70
मटन 60 ग्राम 100
सुअर का माँस 60 ग्राम (1 स्लाइस) 70
झींगा 60 ग्राम (5-7) 70
चिकन 60 ग्राम 1 (कलेजी) 70
केकड़ा 120 ग्राम 70

पेय पदार्थ या ड्रिंक्स में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Drinks Calorie Chart in Hindi

ड्रिंक्स मात्रा कैलोरी
संतरे का रस 200 मि.ली. (1 बड़ी गिलास) 30
टमाटर का रस 200 मि.ली. (1 बड़ी गिलास) 30
सेब का रस 200 मि.ली. (1 बड़ी गिलास) 100
अंगूर का रस 200 मि.ली. (1 बड़ी गिलास) 80
आम का रस 200 मि.ली. (1 बड़ी गिलास) 150
साफ्ट ड्रिंक्स 300 मि.ली. (1 बड़ी गिलास) 120-135
बियर 150 मि.ली. 65
वाइन 30 मि.ली. 30
वाइन डेजर्ट 30 मि.ली. 40
व्हिस्की, ब्रान्डी, ज़िन, रम 30 मि.ली. 65
वोडका 30 मि.ली. 65

(और पढ़ें – वजन बढ़ाने के लिए कितनी कैलोरी चाहिए)

फास्ट फूड में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Fast food Calorie Chart in Hindi

फास्ट फूड मात्रा कैलोरी
आलू चिप्स 50 ग्राम 430
समोसा 40 ग्राम (एक) 130
वेज कटलेट 100 ग्राम(एक) 140
वड़ा एक 150
सादा केक 50 ग्राम 150
चॉकलेट केक 50 ग्राम 250
स्पांज केक 50 ग्राम 150
पेस्ट्री 50 ग्राम 250-400

मीठे खाद्य पदार्थ में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Sweet foods Calorie Chart in Hindi

मीठे खाद्य पदार्थ वजन/मात्रा कैलोरी
चीनी एक चम्मच 30
कस्टर्ड 150 ग्राम 360
क्रीम सहित फलों का सलाद 150 ग्राम 300
आइसक्रीम 150 ग्राम 380
गाजर का हलवा 100 ग्राम (एक कटोरी) 600
बादाम का हलवा 100 ग्राम 570
नारियल की बरफी 25 ग्राम 110
गुलाब जामुन 25 ग्राम 200
लड्डू 30 ग्राम 160
रसगुल्ला 150 ग्राम 140
जैम 2 चम्मच 80
शहद 2 चम्मच 48

अन्य खाद्य पदार्थ में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा – Other foods Calorie Chart in Hindi

वसा वजन(ग्राम) कैलोरी
हाइड्रोजेनेटेड फैट (वनस्पति) 5.5 (1 चम्मच) 50
तेल (नारियल, सरसों, सूरजमुखी, जई, मूँगफली, कपास, बीज, तिल,
ताड़)
5.5 (1 चम्मच) 50
काजू 10 50
भुनी हुई मूँगफली 10 50
अखरोट 7.5 50
पिस्ता 7.5 50
बादाम 7.5 50
फलों का सलाद 150 ग्राम 150
पानी पूरी एक हिस्सा 150

बिना कलोरी वाले खाद्य पदार्थ – Foods That Contain Almost Zero Calories in Hindi

यदि आप वजन को कम करना चाहते तो निम्न खाद्य पदार्थों का सेवन करें, इसमें लगभग शून्य कैलोरी होती है।

  • सेब
  • शतावरी
  • चुकंदर
  • ब्रोकली
  • अंगूर
  • शोरबा
  • कले
  • नींबू
  • पपीता
  • स्ट्रॉबेरी
  • पत्ता गोभी
  • फूलगोभी
  • पालक
  • टमाटर
  • खीरा
  • तरबूज
  • अजवाइन
  • सौंफ
  • लहसुन
  • सफेद मशरूम
  • प्याज
  • शलजम
  • मूली
  • मिर्च
  • गाजर
  • हर्बल चाय
  • जड़ी बूटी और मसाले

(और पढ़ें – एक किस करने से होती है इतनी कैलोरी बर्न)

किस चीज में कितनी कैलोरी होती है (Calories Chart In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago