बालो का गिरना

इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू – how to choose best shampoo in Hindi

अक्सर लोगों के मन में यह दुविधा होती है कि कैसे एक अच्छा शैंपू का चयन किया जाए जिससे उसका उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सके। आज हम आपको इस लेख के द्वारा बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू चुनने के तरीकों (How to choose best shampoo in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं।

वे लोग जिनके बाल पहले से ही अच्छे हैं उन्हें शैंपू के बारे में अधिक सोचना नहीं पड़ता है। लेकिन उनके अतिरिक्त वे लोग जो बालों की किसी न किसी समस्या से ग्रस्त हैं शैंपू खरीदने से पहले उसके बारे में अधिक गहराई से सोचते हैं। जैसे कि शैंपू की गुणवत्ता, शैंपू का ब्रांड और सबसे महत्वपूर्ण वह शैंपू आपके बालों के प्रकार से मेल खाता है कि नहीं।

अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपने बालों की परेशानी दूर करने के लिए या तो दुकानदार के कहने पर या फिर शैंपू की अच्छी और महंगी पैकिंग देख कर उसे खरीद लेते हैं। लेकिन यदि आप भी इन्हीं तरीकों को अपनाकर शैंपू खरीदते हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। क्योंकि यह तरीका आपके बालों के लिए सही नहीं है।

आइए जानते है बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ शैंपू चुनने के तरीके – Tips to choose right shampoo for your hair in Hindi

आपके बाल किस प्रकार के हैं? आपके बाल की जड़ की मजबूती कितनी है? शैंपू में किस प्रकार के केमिकल का उपयोग किया गया है? और साथ ही साथ शैंपू का पी एच लेवल क्या है? जैसे कई सवाल आपको शैंपू लेते समय अपने ध्यान में रखने चाहिए|

[और पढ़े – जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल]

अपने बाल के प्रकार के आधार पर शैंपू का चयन करना – Best shampoo for my hair in Hindi

क्या आपके बाल सीधे हैं या फिर करली है क्या आपने अपने बालों में कलर कराया हुआ है इस तरह के सवालों का ध्यान आपको शैंपू खरीदते समय रखना चाहिए। क्योंकि प्रत्येक शैंपू की अपनी एक अलग विशेषता होती है इसलिए आपको अपने बालों की देखभाल के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से शैंपू का चयन करना चाहिए। शैंपू का चयन करने का सबसे आसान तरीका है शैंपू की बोतल के पीछे लिखे हुए निर्देशों को अच्छे से पढ़ना जो कि आपके बालों के प्रकार को सही तरीके से बतलाते है। जैसे कि ड्राई हेयर, ऑयली हेयर, फाइन एंड फिजी हेयर आदि।

(और पढ़ें – बारिश के पानी से बाल हो गये हैं घुंघराले और ड्राई? जानिये कैसे बनाये सिल्की)

ड्राई हेयर के लिए शैंपू का चयन – shampoo for Dry Hair in Hindi

अपने बालों को moscraijr से युक्त शैंपू से धोना चाहिए Moscraijr आपके बालों को लंबे समय तक नमी बनाए रखता है यह आपके सिर के नेचुरल ऑयल को बाहर निकालने का काम करता है इसके लिए आप शैंपू करने से पहले कोकोनट ऑयल का उपयोग कर सकते हैं नारियल के तेल का उपयोग बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय में से एक है और स्पेशली ड्राई हेयर में नारियल के तेल का उपयोग बहुत ही लाभदायक होता है।

(और पढ़ें – होममेड हेयर मास्क फॉर ड्राई हेयर)

ऑयली हेयर के लिए शैंपू का चयन – shampoo for Oily Hair in Hindi

इस प्रकार के बालों के लिए ऐसे शैंपू का चयन करें जो कि ऑयली हेयर के लिए ही बनाया गया हो। इस तरह के शैंपू मैं माइक्रोस्कोपिक और कंडीशनर(Macroscopic and conditioner ) का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि ऑयली हेयर में डैंड्रफ की समस्या अधिक होती है इसलिए डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का सिलेक्शन करना चाहिए जिसमें मुख्य रुप से कीटोकोनाजोल (ketoconazole) केमिकल पाया जाता है इसके साथ-साथ इसमें जिंक पैराथियान (zink parathion) एंड सेलेनियम केमिकल (selenium chemical) पाए जाते हैं|

(और पढ़ें – वेट डैंड्रफ क्या है, इसके कारण और इलाज)

डाई और कलर किए हुए बालों के लिए शैंपू का चयन – shampoo for Dye and Colured hair in Hindi

इस प्रकार के बालों के लिए शैंपू का चयन विशेष रूप से आवश्यक होता है क्योंकि शैंपू का चयन करते समय आपको ध्यान रखना है कि वह आपके बालों का कलर ना निकाले| पहले के समय में शैंपू एक प्रकार का साबुन हुआ करता था जो सीधे ही बालों को धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन जैसे-जैसे शैंपू और कंडीशनर का उपयोग शुरू हुआ शैंपू का उपयोग बालों में शाइनिंग और बालों को बढ़ाने के लिए किया जाने लगा जिससे बालों में अधिक शाइनिंग आने लगी|

[और पढ़े – बालों के विकास के लिए जरूरी विटामिन]

शैंपू का उपयोग बाल धोने के लिए किस प्रकार करें – Use Shampoo Daily or Not in Hindi

बालों को प्रत्येक दिन धोना ठीक कहा जा सकता है लेकिन शैंपू के साथ प्रत्येक दिन बालों को धोना ठीक नहीं माना जाता 1 हफ्ते में तीन से चार बाहर शैंपू का उपयोग सही होता है क्योंकि आप जितना अधिक शैंपू का उपयोग अपने बालों में करेंगे तो आपके बालों की नेचुरल चमक और ग्लो खत्म होने की संभावना बढ़ जाती है हां यदि आपके बाल ऑयली है तो आप एक दिन छोड़कर शैंपू कर सकते हैं

विशेषज्ञों के अनुसार बाल धोने के लिए आदर्श लंबाई के बालों के लिए एक चम्मच शैंपू का उपयोग ठीक माना जाता है इससे ज्यादा शैंपू का उपयोग करने से आपको इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं

शैंपू को एक प्रकार की तरल साबुन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो कि सीबम (sebum) को साफ करने का काम करता है जोकि बालों में जमा होता है वास्तव में सीबम (sebum) एक पदार्थ है जो बाल के फॉलिकल्स में जमा होता है और बाहरी कारकों से बालों की रक्षा करता है और बालों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है

लेकिन बाहर की मिट्टी और गंदगी के कारण हमारे बाल दूषित और चिपचिपे हो जाते हैं जिसके कारण हमें शैंपू के द्वारा उन्हें साफ करना पड़ता है शैंपू में इस प्रकार के पदार्थ होते हैं जो तेल को इकट्ठा करते हैं और इसे बालों की सतह से हटा देते हैं|

(और पढ़ें – घरेलू शैम्पू बनाने की विधि और तरीका)

अधिक झाग वाला शैंपू का चयन करने से बचें – Avoid Very Foaming Shampoo in Hindi

विशेषज्ञों का मानना है कि शैंपू पर अधिक मात्रा में झाग निकलना अनावश्यक है इस कारण से आप यह मत सोचिए कि अधिक झाग वाला शैंपू आपके बालों को अच्छे तरीके से साफ कर देगा। अधिक झाग वाला शैंपू हो सकता है आपके बालों को अधिक नुकसान पहुंचाए। प्रत्येक बार बाल धोते समय शैंपू के द्वारा उत्पन्न झाग की मात्रा कम होनी चाहिए क्योंकि पानी का तापमान और पानी की मात्रा भी शैंपू के झाग को प्रभावित करती है। इसके साथ-साथ बालों मैं उपस्थित गंदगी, पानी में चूने की मात्रा जैसे अन्य कारक भी आपके शैंपू के झाग को प्रभावित करते हैं। इसलिए शैंपू का चयन करते समय शैंपू के झाग का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए|

बालों की देखभाल के लिए सर्वश्रेष्ठ शैंपू का चयन के सुझाव – Tips to choose right shampoo for your hair in Hindi

यहाँ हम जानेंगे कि अपने बालों को सुंदर तथा स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए आप किस प्रकार से उचित शैम्पू का चुनाव कर सकते हैं?

(और पढ़ें – बालों को बढ़ाने के लिए 20 बेस्ट फूड)

बालों की जड़ और स्कैल्प की देखभाल – Hair root of health (Scalp Care) in Hindi

बालों की देखभाल का मतलब है बालों की जड़ का देखरेख करना क्योंकि बालों की शुरुआत जड़ से ही होती है। यदि आप अपने बालों की जड़ को मजबूत रखते हैं और उन्हें साफ रखते हैं तो आपके बाल डैमेज होने से बच सकते हैं।

स्कैल्प में पाए जाने वाली हेयर रूट आपकी त्वचा के समान होती है जोकि ऑयली और ड्राई हो सकती है साथ ही साथ यह सेंसिटिव और एलर्जी कभी हो सकती है इसलिए शैंपू का चयन करते समय आपको आपकी स्कैल्प की त्वचा के अनुसार ही शैंपू का चयन करना चाहिए |

शैंपू का पी एच लेवल की जानकारी – Acidity or pH Level in Hindi

हमारे बालों की जड़ का पी एच लेवल लगभग 5  के आस-पास होता है। यदि आप इससे अलग पी एच लेवल के शैंपू का उपयोग करते हैं तो आप बालों का झड़ना जैसी समस्या का शिकार हो सकते हैं। इसलिए आपको शैंपू का चयन करते समय उसके पी एच लेवल का भी ध्यान रखना चाहिए।

शैम्पू खरीदते समय इस्तेमाल के समय का ध्यान रखना – Time Factor in Hindi

शैंपू लेते समय शैंपू के पैक पर दिए गए शैंपू को उपयोग करने के दिन जैसे कि हफ्ते में दो बार हफ्ते में तीन बार आदि को अच्छी तरह से देख लेना चाहिए। क्योंकि यदि आप इस प्रकार के शैंपू का उपयोग अधिक बार करते हैं तो हो सकता है यह आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो। इसलिए शैंपू का चयन करते समय उसको उपयोग करने के सही समय का ज्ञान भी आपको होना चाहिए।

शैंपू में उपयोग हुई सामग्री की जानकारी – Check the ingredients used in shampoos in Hindi

बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ शैंपू का चयन करते समय आपको उस शैंपू में उपयोग हुए सामग्री की जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि शैंपू में कई प्रकार के एलर्जी तत्व मौजूद हो सकते हैं और आपके बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। शैंपू में कुछ सेंसिटिव स्किन के लिए भी केमिकल होते हैं इसलिए आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही शैंपू में उपयोग की गई सामग्री को ध्यान में रखकर शैंपू का चयन करना चाहिए।

(और पढ़ें – सेंसिटिव स्किन (संवेदनशील त्वचा) की देखभाल)

शैंपू को उपयोग करने की विधि को अपनाना – Follow the Instructions to use Shampoo in Hindi

बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ शैंपू का चयन करते समय शैंपू को उपयोग करने की विधि को ध्यान से पढ़ लें कि उसमें किस प्रकार के पानी का उपयोग कर बालों को धोना है। इसके लिए ठंडे पानी का उपयोग करना है या नहीं कहीं उसमें यह तो नहीं लिखा कि इस शैंपू का उपयोग गर्म पानी में ना करें। इस प्रकार बहुत सी जानकारियां जो कि आपको शैंपू का उपयोग करने से पहले शैंपू के लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़कर पता कर लेनी चाहिए।

शैंपू में उपयोग किए गए प्राकृतिक तत्वों की जानकारी – Use Natural Ingredients in shampoo in Hindi

सबसे महत्वपूर्ण भाग है कि शैंपू लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि शैंपू में उपयोग किए गए ऑइल नेचुरल तरीके से निकाले गए हो जैसे कि जोजोबा ऑयल एलोवेरा और ग्रीन टी से मिलकर बनाए गए शैंपू बालों की जड़ को मजबूत करने का कार्य करते हैं और बालों को हैल्थी और शाइनी बनाने का काम करते हैं इस प्रकार शैंपू का चयन करते समय इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ शैंपू का चयन कर पाएंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे|

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago