हेल्थ टिप्स

सुबह जल्दी उठने के आसान तरीके – Ways to get up early in the morning in Hindi

सुबह जल्दी उठना हमारे लिए बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि इस समय ना तो किसी प्रकार का शोर गोल होता है न ही किसी प्रकार का व्‍यवधान होता है। यह समय हमारे ध्‍यान (meditation), लिखने – पढ़ने और अभ्‍यास के लिए बहुत ही उपयुक्‍त होता है। इस लेख में आप जानेगे सुबह जल्दी उठने के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में, सुबह जल्‍दी उठने से व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ और तेज दिमाग का बन सकता है।

जल्दी जागने से आपको अन्य कार्यों के लिए अलग से समय मिल जाता है। जिसके कारण आप अपने कार्य के घंटो को बढ़ा सकते है। सुबह जल्‍दी उठने से आपका तन और मन दोनों स्‍वस्‍थ रहते है। यदि हम अपनी दिनचर्या ( routine) में सुबह जल्‍दी उठना शामिल करे तो हम अपने शरीर को स्‍वस्‍थ और निरोगी बना सकते है। सुबह का वातावरण स्वच्छ और खुशनुमा होता है। स्‍वस्‍थ मस्तिष्‍क दिल को भी स्‍वस्‍थ बनाता है।

आइए जानते है सुबह जल्दी उठने के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में जिससे आपको कई प्रकार के लाभ होगें।

1. सुबह जल्दी उठने के तरीके – Ways to get up early in the morning in Hindi

सुबह जल्दी उठने के तरीके – Ways to get up early in the morning in Hindi

खुद से पूछें सुबह जल्‍दी क्‍यों उठना चाहते हैं – Ask yourself why you want Wake up early in Hindi

सभी लोग सुबह जल्‍दी उठना चाहते है। शुरुआत में जल्‍दी जागनें का तरीका उतना आसान नहीं है, जितना कि रोशनी बंद करना और जल्‍दी से सो जाना। इसके लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार होना भी महत्वपूर्ण है।

आज रात को सोने से पहले आप खुद से पूछें कि सुबह जल्‍दी उठकर आप क्‍या करेंगें। आपको जो भी जबाब मिले उस पर विचार करें और अलार्म बंद होने से पहले बिस्‍तर छोड़ने के लिए स्‍वयं को मनाने का प्रयास करें।

सुबह जल्दी उठने का पहला कदम – First step to get up early in the morning in Hindi

सुबह सवेरे जल्‍दी उठना बहुत ही कठिन होता है। जल्‍दी उठने के लिए अलार्म का उपयोग करना बहुत पुरानी बात और तरीका है। जिससे परिवार के अन्‍य सदस्‍यों की नींद खराब होती है। इसके लिए एक और आसान तरीका है आपका मोबाईल फोन जो कि लगभग सभी के पास उपलब्‍ध होता है। आप इसका प्रयोग कर सुबह जल्‍दी उठने का प्रयास कर सकते है और यह किसी अन्‍य व्‍यक्ति की नीद में दखल भी नहीं दे सकता।

सवेरे जल्दी उठने के तरीके तुरंत बिस्‍तर से बाहर ना आए – Don’t Jump Out of Bed Immediately in Hindi

जब आपका अलार्म आपको उठने का इशारा करे और आप जाग जाए तो उसे बंद करने के तुरंत बाद बिस्‍तर नहीं छोड़ना चाहिए। यह व्‍यवस्‍था हमारी सेना (military) के लिए उपयुक्‍त है। आप अपने आपको पहले संतुलित करे क्‍योंकि यह समय आपके मस्तिष्‍क को स्‍वस्‍थ और आनंद देने वाला होता है। इस समय को कष्‍टपूर्ण या तनावपूर्ण (Stressful) नहीं बनाना चाहिए। इसलिए बिस्‍तर छोड़ने से पहले अपने आसपास ऐसा मानसिक वातावरण बनाए जो आपको सुबह उठने से होने वाले तनाव को कम करे। इसके लिए आप दो अलार्म लगाए। पहला अलार्म आपको नीद से जगाने के लिए और दूसरा आपको बिस्‍तर से बाहर आने के लिए।

इस तरह अपने आप को धीरे-धीरे नीद से जागने के लिए कुछ समय दे सकते है, इस समय आप अपने कुछ पसंद के कहानी, उपन्‍यास पढ़ सकते है या कुछ लिखने की कोशिश कर सकते है। सुबह की शुरूआत करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका होता है।

(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे)

सुबह जल्दी उठने के लिए आनंद के साथ सुबह की शुरूआत करें – Start Your Day with Joy in Hindi

यदि आप सुबह जल्‍दी उठना चाहते है तो अपनी सुबह को बोझिल या उबाऊ (cumbersome or boring) न बनाएं। यह आपके सुबह उठने की लय को बिगाड़ सकता है। आपको जल्‍दी उठने कुछ आनंद प्राप्‍त हो ऐसा करना चाहिए। इसके‍ लिए आप सुबह गार्डन में घूम सकते हो, सुबह सुबह अपने कुत्‍ते को घुमाना, अपनी पसंदीदा चाय को पीना, अपने मित्रों और परिचितों से मिलना आदि कर सकते है। ऐसा करने आपका पूरा दिन खुशनुमा बना रहेगा।। सुबह की खुली हवा आपके शरीर में नई ऊर्जा का संचार करती है। इसलिए यदि आपको सुबह उठने में किसी प्रकार की समस्‍या हो तो आप इन गतिविधियों को करें यह आपके सुबह के समय को और अधिक मजेदार बनाने में आपकी मदद करेंगी।

(और पढ़े – मॉर्निंग वॉक के फायदे और स्वास्थ्य लाभ)

सुबह जल्दी उठने की आदत के लिए अच्छे से सोए – Sleep well to get up early in the morning in Hindi

अपनी दिनचर्या की अच्छी शुरुआत के लिए आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए। लेकिन यदि आपको जल्दी उठना है तो उसके लिए आपको समय से सोना भी पड़ेगा। क्‍या आपने कभी यह पाया है कि, जब आप सुबह उठने का प्रयास करते है तो आपको ज्यादा थकान और बिस्तर को छोड़ने में कठिनाई होती है। बेशक सुबह का समय हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। पर सुबह जल्दी ना उठ पाने का मुख्य कारण नींद चक्र (Sleep cycles) है। स्वाभाविक है कि यदि आप देर रात तक जागेंगे तो सुबह देर से उठेंगे।

यदि आपको अपना दिन अच्‍छा और स्‍वस्‍थ्‍य बनाना है तो उसकी तैयारी आपको रात को ही करनी होगी, समय पर सोकर ऐसा करना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होगा।

(और पढ़े – अनिद्रा के कारण, लक्षण और उपचार)

सुबह जल्दी जागने के लिए अपने पर्यावरण का उपयोग करें – Manipulate The Environment in Hindi

जल्दी उठने के लिए आप अपने आसपास के माहौल का उपयोग कर सकते हैं या उसमें अपनी अवश्‍यक्‍तानुसार फेर बदल कर सकते हैं। आप अपने बिस्‍तर तक आने वाले सभी प्रकार के प्रकाश स्रोतों को अवरुद्ध करें, यहां तक की आपकी टीवी का छोटा लाल लाईट भी। सोने के लगभग एक घंटे पहले ही टीवी देखना बंद करें, क्‍योंकि टीवी स्‍क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी आपके शरीर के मेलाटोनिन (melatonin) के स्राव को बाधित करती है। मेलाटोनिन वह हार्मोन है जो  आपकी नींद चक्र को नियंत्रित करता है।

सुबह जल्दी उठने के तरीके एक सप्ताह के लिए कैंम्पिंग करें – Go Camping For A week in Hindi

शोधकर्ता बताते है कि यदि आप कृत्रिम प्रकाश (artificial light) के बिना एक सप्‍ताह बिताते हैं तो आप सूर्योदय और सूर्यास्‍त के साथ अपने शरीर के सोने की प्रक्रिया को निश्चित कर सकते है।

एक सप्‍ताह के लिए कैंपिंग जाने का प्रयास करें, और अपने सभी यंत्र उपकरणों (gadgets) को घर पर छोड़ दें या कम से कम सूर्यास्‍त के बाद उनका उपयोग ना करें। ऐसी जगहों पर किसी भी प्रकार के प्रकाश जैसे मशाल (torches) आदि का उपयोग न करें क्‍योंकि यह भी रोशनी देता है। इस तरह आप अपनी अच्‍छी तरह से नींद पूरी करें। 7 दिनों के बाद आप सूर्योदय के साथ ही अपना बिस्‍तर छोड़ सकते है।

सुबह जल्दी उठने के लिए कहानियां पढ़ें – Read Fiction to get up early in the morning in Hindi

ईमेल आपको काम की याद दिलाता है, समाचार आपको केवल तनाव देगा, जबकि स्‍वयं सहायता किताबें (self-Help Book) आपको उत्‍साहित करेंगी और आपके मस्तिष्‍क को विचारों को जन्‍म देगीं। इनमें से कोई भी आपकी सोने में मदद नहीं करेगा।

इनकी अपेक्षा आप कहानी या कथा पढ़ें, अधिकांशत: छोटी कहानियां जो आपको उत्‍साहित नहीं करती है या आप उन उपन्‍यासों का उपयोग कर सकते है जिन्‍हें आप पहले पढ़ चुकें हैं।

(और पढ़े – अपनी सोच को सकारात्मक बनाने के 5 तरीके)

सुबह उठकर क्‍या करना चाहिए – What to Do When You Get up in Hindi

सुबह उठते ही उन कामों को ना करें जो आपको मानसिक तनाव या व्‍यस्‍तता देते हों जैसे कि ईमेल, समाचार, सोशल मीडिया, ब्‍लॉग की जांच आदि। इनका उपयोग कर आप अपनी अच्‍छी सुबह को व्‍यस्‍त बना लेंगें। यहां कुछ अन्‍य तरीके हैं जों आपकी सुबह के बेहतर हैं:

  • एक गिलास पानी पियें – आप पूरी रात पानी ना पीनें के कारण निर्जलित (dehydrated) हो जाते हैं। हो सके तो आप सुबह उठने के बाद एक गिलास पानी का सेवन करें। यह आपको अधिक जागृत महसूस करेगा।
  • ध्‍यान लगाएं – आप केवल 3 मिनिट के लिए ध्‍यान लगाएं, यह आपके दिन की शुरुआत करने का सबसे अच्‍छा तरीका है। आपको कुछ विशेष नहीं करना है, बस बैठें और ध्‍यान केंद्रित करें।
  • व्‍यायाम करें – सुबह उठने के बाद आप थोड़ा पैदल चलें या दौड़ने का प्रयास करें, आप अपने घर में ही थोड़ी सी कसरत (Exercise) कर सकते है वो भी केवल दस मिनिट के लिए। ऐसा करने से आपके शरीर में नई ताकत और स्फूर्ति आएगी।
Deepak

Share
Published by
Deepak

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago