बच्चो की देखभाल

बच्चों के दस्त (डायरिया) दूर करने के घरेलू उपाय – Home Remedies for Diarrhea in Babies in Hindi

छोटे बच्चों में दस्त या डायरिया की समस्या होना आम बीमारी है। आज हम आपको बच्चों में दस्त के कारण और बच्चों के दस्त रोकने के घरेलू उपाय बताने जा रहें है (Diarrhea Symptoms and Treatment in hindi) बच्चे के डायपर से भिन्न-भिन्न प्रकार की गंध (smell) आती है और अलग-अलग रंगों में पतला मल भी दिखायी देता है। छोटे बच्चों के  मल का रंग और गंध मां के दूध और वह जो कुछ भी खाते हैं, उसपर निर्भर करता है। यदि आपके बच्चे का डायपर मल से अत्यधिक और बार-बार गीला हो जाता है तो इसका अर्थ यह है कि आपका नवजात डायरिया से पीड़ित है। इस स्थिति में आपको तुरंत घरेलू नुस्खे आज़माना चाहिए ताकि बच्चे को जल्द से जल्द डायरिया से निजात मिल सके। बच्चों के दस्त ठीक करने, बच्चे के दस्त रोकने का घरेलू उपाय (Diarrhea in Babies in Hindi)।

1. बच्चों में डायरिया के कारण – Cause of Diarrhea in Babies & Kids in Hindi
2. बच्चों के दस्त ठीक करने के देसी घरेलु उपाय – Home Remedies for Diarrhea in Babies in Hindi

बच्चों में डायरिया के कारण – Cause of Diarrhea in Babies & Kids in Hindi

  • छोटे बच्चों के देखभाल की अधिक जरूरत पड़ती है। कभी-कभी छोटी लापरवाही से भी बच्चे की तबियत खराब हो जाती है। बच्चों में दस्त होने के भी कई कारण होते हैं।
  • आमतौर पर बच्चों में अधिक दस्त दांत निकलने के कारण होता है।
  • बच्चे को अधिक ठोस भोजन खिलाने के कारण भी डायरिया की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • अगर बच्चे को सही तरीके से दूध या कोई अन्य आहार (foods) पच नहीं पा रहा तो तब भी उसे दस्त हो सकता है।
  • वायरस या बैक्टीरिया के कारण संक्रमण होने पर भी बच्चे को डायरिया हो सकता है।
  • बच्चे को अधिक शक्तिशाली दवाओं की खुराक देने पर भी दस्त हो सकता है।
  • अस्वच्छता और मौसम के कारण भी डायरिया की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

बच्चों के दस्त ठीक करने के देसी घरेलू उपाय – Home Remedies for Diarrhea in Babies in Hindi

बच्चे के दस्त रोकने का उपाय है साबुदाने का पानी – Sabudana Water for Diarrhea in Babies in Hindi

नवजात शिशु या बच्चे को डायरिया होने पर उसे साबुदाने का पानी ( Sago Water) देना चाहिए। साबुदाना पानी बनाने के लिए साबुदाने को एक घंटे तक पानी में भिगोए रखें और फिर फूलने के बाद इसे पर्याप्त पानी में उबालें। जब साबुदाना पानी में पूरी तरह से उबल जाए तो इसे छानकर ठंडा कर लें और बच्चे को साबुदाना पानी पिलाएं। बच्चे को डायरिया से राहत मिलेगी।

पतले दस्त रोकने के उपाय है नारियल पानी – coconut water for Diarrhea in Babies in Hindi

यदि आपके बच्चे का पेट खराब है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दस्त से निपटने के लिए बच्चे को नारियल पानी (coconut water) पिलाएं। नारियल पानी बच्चों में डायरिया को ठीक करने में काफी प्रभावी होता है और बच्चे के शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है। (और पढ़े – नारियल पानी के फायदे और स्वास्थ्य लाभ)

बच्चों के दस्त ठीक करने का देसी नुस्खा है माँ का दूध – Breast milk helps recover from Diarrhea in Hindi

बच्चे को दस्त हो रहा हो तो मां का दूध इस समस्या को दूर करने के लिए बच्चे के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आपका बच्चा छह महीने से कम उम्र का है तो डायरिया होने पर उसे डेयरी का दूध या अन्य उत्पाद खिलाने की बजाय सिर्फ अपना दूध पिलाएं। इससे बच्चे को दस्त होना बंद हो जाएगा।

(और पढ़े – नवजात बच्चों को इंफेक्शन से बचाता है मां का दूध)

दस्त रोकने की दवा है ओआरएस घोल – ORS for Diarrhea in Babies in Hindi

बच्चों (babies) में दस्त की समस्या होने पर उनके शरीर में वयस्कों (adults) की अपेक्षा अधिक गति से पानी की कमी हो जाती है। इस स्थिति में दस्त से बचाव के लिए बच्चे को ओआरएस (ORS) घोल पिलाना चाहिए। दस्त में बच्चों के लिए यह एक बेहतर उपाय है। एक लीटर पानी में छह चम्मच चीनी और आधा चम्मच नमक मिलाएं और बच्चे को यह घोल प्रत्येक दो घंटे पर पिलाएं, दस्त ठीक हो जाएगा।

बच्चों में डायरिया का इलाज है केला – Banana for treating diarrhea in babies in Hindi

जब भी बच्चे का पेट गड़बड़ हो और उसे दस्त होने लगे तो इसे ठीक करने का सबसे बेहतर घरेलू उपाय यह है कि  पके हुए केले को मसल कर इसमें थोड़ी सी दही (curd) मिलाएं और बच्चे को खिलाएं। दस्त में यह बहुत प्रभावी रूप से काम करता है और बच्चे के शरीर को एनर्जी भी प्रदान करता है। (और पढ़े – केला खाने के फायदे)

बच्चे के दस्त रोकने का उपाय है अनार का जूस – Pomegranate cures loose motions in kids in Hindi

यदि आपका बच्चा 7 महीने से 2 साल के बीच का है और उसे डायरिया हो रही हो तो बच्चे को थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर अनार का जूस पिलाएं। यदि आपको लगता है कि अनार के रस को बच्चा पचा नहीं पाएगा तो जूस में थोड़ा सा पानी मिलाकर बच्चे को पिलाएं। यह डायरिया में बहुत फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – अनार के फायदे और नुकसान)

दस्त का घरेलू इलाज है चावल का पानी – Chawal  ka pani for diarrhea in Hindi

बच्चे का पेट खराब होने पर चावल का पानी पिलाने से इस समस्या से निजात मिलती है। चावल का पानी प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम और स्टार्च का अच्छा स्रोत होता है और इससे दस्त तो ठीक होता ही है साथ में बच्चे को कमजोरी नहीं होती है। एक कप पानी में एक चम्मच चावल को उबालें और जब चावल आधे से अधिक उबल जाए तो चावल के पानी को निकालकर ठंडा करें और बच्चे को पिलाएं।

अखरोट भी डायरिया का घरेलू इलाज – Walnut (Akhrot) to cure diarrhea in Hindi

बच्चे को डायरिया होने पर ज्यादातर मां-बाप घरेलू नुस्खे ही अपनाते हैं। अगर आपका भी बच्चा दस्त से पीड़ित हो तो अखरोट की गुठली (walnut kernels) को पानी में पीसकर इस पेस्ट को बच्चे की नाभि के ऊपर लगाएं, बच्चे को डायरिया से राहत मिल जाएगी। (और पढ़े – अखरोट के फायदे उपयोग और नुकसान)

लूस मोशन रोकने के उपाय है दाल का पानी – Dal ka Pani for treating diarrhea in Hindi

छोटे बच्चों में दस्त (diarrhea) की समस्या होने पर उन्हें दाल का पानी पिलाना चाहिए, इससे डायरिया नियंत्रित हो जाती है और बच्चे को कमजोरी नहीं होती है। एक कप पानी में बिना छिलके वाली एक चम्मच पीली मूंग की दाल डालें और इसमें हल्दी पावडर और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह उबालें और मूंग दाल के पानी को बच्चे को पिलाएं।

बच्चों में डायरिया का उपचार है शहद – Honey for fighting diarrhea in Hindi

यदि आपका बच्चा 1 साल का है तो डायरिया की समस्या होने पर बच्चे को ठंडे पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पिलाएं। बच्चों में डायरिया दूर करने का यह एक घरेलू उपाय है और बहुत प्रभावी तरीके से कार्य करता है।

(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान)

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago