फिटनेस के तरीके

रस्सी कूदना है जल्दी वजन घटाने का आसन तरीका – skipping rope help to lose weight in hindi

क्या आप वजन घटाने के लिए एक ऐसी एक्सरसाइज के बारे में सोच रहे हैं जो आपकी पूरी बॉडी को इस्तेमाल करें। साथ ही उसे करने में कुछ ही मिनट का समय लगे तो आप रस्सी कूदना अपनी दैनिक दिनचर्या में एक्सरसाइज के रूप में शामिल कर सकते हैं। क्योंकि रस्सी कूदना वजन घटाने के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक माना जाता है। यह आपके शरीर की सभी मसल्स को इस्तेमाल कर अधिक से अधिक फैट बर्न करने का काम करती है।

अभी हाल ही में हुए नए अध्ययन के अनुसार रस्सी कूदना वजन घटाने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज मैं सबसे अच्छा तरीका साबित हुआ है।

किस प्रकार रस्सी कूदना वजन घटाने में मदद करता है – Skipping rope help to lose weight in Hindi

6 हफ्तों के एक अभ्यास में पाया गया कि प्रतिदिन 10 मिनट रस्सी कूदना प्रतिदिन के 30 मिनट की पैदल चाल से अधिक फैट बर्न करता है। इस प्रकार इस अध्ययन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों मैं उनके कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य में सुधार भी देखा गया|

इस अध्ययन में यह पाया गया कि प्रतिदिन पैदल चलने से कहीं ज्यादा बेहतर रस्सी कूदना होता है क्योंकि यह पूरी बॉडी को कुछ ही मिनट में गर्म कर देती है और अधिक मात्रा में फैट बर्न करती है|

( और पढ़े – वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करने का सही समय )

रस्सी कूदना वजन घटाने के लिए पैदल चाल से ज्यादा अच्छा है  – Skipping rope more efficient than jogging in Hindi

अनुसंधान में आगे यह भी बताया गया है कि रस्सी कूदना प्रति मिनट अधिक कैलोरी को जलाता है। जोकि तैराकी (Swimming) और रोइंग (Rowing) करने की तुलना में अधिक होती है।

इस प्रकार अध्ययन के निष्कर्ष से यह कहा जा सकता है कि यदि आप जल्दी से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप आज से ही रस्सी कूदना शुरू कर दीजिए। क्योंकि रस्सी कूद कर कुछ ही मिनट में आप अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

यह अध्ययन जर्नल रिसर्च क्वार्टरली अमेरिकन एसोसिएशन फॉर हेल्थ फिजिकल एजुकेशन एंड रिक्रिएशन (The study, published in the Journal Research Quarterly, American Association for Health, Physical Education and Recreation) मैं प्रकाशित किया गया और उसमें बताया गया कि रस्सी कूदना कार्डियो एक्सरसाइज में सबसे अच्छी एक्सरसाइज है जोकि वजन घटाने और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए की जा सकती है।

(और पढ़ें – रस्सी कूदने के फायदे और नुकसान)

Shivam

Share
Published by
Shivam

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago