योग

पुरुषों के लिए योग और उनके फायदे – Yoga for men in Hindi

Yoga for men in Hindi पुरुषों के लिए योग माहिलाओ के योग से भिन्न होते हैं। पुरुष Y-गुणसूत्र के वाहक होते हैं इसलिए पुरुषों को महिलाओं की अपेक्षा कुछ अलग योग करने की आवश्यकता होती हैं जो उनको अधिक लाभ देते हैं। यह योगासन आपके सेक्स क्षमता में भी वृद्धि करते हैं। अक्सर पुरुष विशेष रूप से कूल्हों, हैमस्ट्रिंग और कंधों में जकड़न से पीड़ित होते हैं, जिससे कमजोरी या अन्‍य कोई गंभीर समस्या हो सकती है। आज हम पुरुषों के लिए कुछ ऐसे योग आसन के बारे में बात करेंगे जो छाती और कंधों को खोलते हैं और जो पूरे शरीर में मांसपेशियों के निर्माण में मदद करते हैं। योग एक पूर्ण शारीरिक कसरत है जो आपको शक्ति और लचीलापन दोनों देता है। यह एथलेटिक्स क्षमता, मानसिक स्पष्टता और पुरुषों के लिए बहुत कुछ को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए है। आइये इन पुरुषों के लिए योग को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

पुरुषों के लिए योग आसन – Yoga pose for men in Hindi

नीचे कुछ योगासन दिए जा रहें हैं जो पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं –

पुरुषों के लिए लाभदायक चेयर पोज (उत्कटासन) – Chair Pose benefit for men in Hindi

चेयर पोज़ या उत्कटासन पुरुषों के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। इसके लिए जिम की आवश्यक नहीं होती है और यह जांघों और पैरों को मजबूत करते हुए पेट की चर्बी को कम करने का काम करता है। इस आसन को नीचे झुक कर एक कुर्सी के समान किया जाता हैं। यह आसन पिंडली और जांघों की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए बहुत ही अच्छा आसन हैं। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले किसी योगा मैट को फर्श पर बिछा कर उस पर सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों हाथों को उठाएं और सिर के ऊपर ले जा कर जोड़ लें। अब धीरे-धीरे अपने पैरों को घुटनों से मोड़े और कूल्हों को नीचे लाएं। अपने घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाने का प्रयास करें। इस मुद्रा में आप एक कुर्सी के समान दिखाई देगें। इस आसन को आप 30 से 60 सेकंड के लिए करें।

(और पढ़ें – उत्कटासन करने का तरीका और फायदे)

वीरभद्रासन के फायदे पुरुषों के लिए  – Virabhadrasana (Warrior) Pose benefit for men in Hindi

वीरभद्रासन एक वीर की मुद्रा हैं इसे हम योद्धा पोज़ के नाम से भी जानते हैं। यह आसन आपके शरीर को एक वीर या योद्धा के समान मजबूत बनाने के लिए जाना जाता हैं। यह आसन आपके शरीर के लिए एक अच्छा व्यायाम हैं। वीरभद्रासन योग उन क्षेत्रों में स्थान और गतिशीलता बढ़ाता है जहां पुरुषों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है-कंधे, कूल्हे और घुटने। यह एक और मुद्रा है जो घुटने के अंदर और आसपास बहुत स्थिरता पैदा करती है, इसलिए उच्च प्रभाव वाले वर्कआउट के लिए स्थिरता बढ़ जाती है।

वीरभद्रासन करने के लिए आप एक साफ स्थान पर योग मेट को बिछा के उस पर सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों पैरों के बीच लगभग 3.5 फिट की दूरी रखें। अब अपने दोनों हाथों की हथेलियों को उठा के अपने सिर के ऊपर जोड़ लें। इसके बाद अपने दाएं पैर के पंजे को 90 डिग्री के कोण पर घुमाएं और बाएं पैर के पंजे को 45 डिग्री घुमा लें। इसके बाद अपने सिर को भी अपने दायं पैर की ओर घुमाएं और दाएं घुटने से पैर को मोड़ के जांघ को फर्श के समान्तर आयें। अब अपने सिर को पीछे की ओर झुका दें और आसमान की ओर देखें। इस मुद्रा में आप 40 से 60 सेकंड तक रहें। फिर से यही पूरी क्रिया दूसरे वाले पैर से करें। यह आसन पुरुषों के लिए बहुत ही लाभदायक हैं।

(और पढ़ें – वीरभद्रासन 1 करने का तरीका और लाभ)

पुरुषों को स्वस्थ रखे ब्रिज पोज़ (सेतुबंधासन) – Bridge pose benefit for men health in Hindi

सेतुबंध आसन को अंग्रेजी में ब्रिज पोज़ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इसमें व्यक्ति की स्थिति एक पुल के सामान दिखाई देती हैं। यह पोज़ पुरुषों के लिए बहुत ही लाभकारी है। कई पुरुष इंटरकोस्टल मांसपेशियों और रिब केस के आसपास संयोजी ऊतक से परेशान होते हैं, जो फेफड़ों की क्षमता को सीमित कर सकते हैं। ब्रिज पोज़ छाती को खोलता है और उन तंग मांसपेशियों को मुक्त करता है, जिससे आसानी से साँस लेने में मददमिलती है। समय के साथ, इस मुद्रा का अभ्यास सभी शारीरिक गतिविधियों में प्रदर्शन में सुधार कर सकता है और ऊपरी श्वसन समस्याओं से राहत के लिए सहायक है। यह आसन ह्रदय रोग और पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है। सेतुबंध आसन को करने के लिए आप एक योगा मैट को बिछा के सीधे लेट जाएं। अब अपने दोनों पैरों को घुटनों के यहाँ से मोड़े और दोनों पैरों पर वजन डालते हुए अपने कूल्हों को फर्श से ऊपर उठायें। इस स्थिति में केवल आपके पैर और कंधे दोनों ही फर्श पर रहेंगे। दोनों हाथों को कमर के नीचे ले आयें और उँगलियों को आपस में फंसा के हाथों को जोड़ लें। इस स्थिति में रहते हुए 20 बार साँस लें और फिर आसन को छोड़े।

(और पढ़ें – सेतुबंधासन करने का तरीका, फायदे और सावधानियां)

अपवर्ड फेसिंग डॉग पोज़ पुरुषों के लिए लाभकारी – Upward Facing Dog Pose benefit for men in Hindi

अपवर्ड फेसिंग डॉग पोज़ को ऊर्ध्व मुख श्वानासन के नाम से भी जाना जाता है। यह आसन भुजंगासन के सामान हैं। यह आसन पुरुषों की छाती को फिलाने, पीठ और हाथों को मजबूत करने में मदद करता हैं। यह आसन उन पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं जो व्यायाम करके अपने शरीर को कठोर और मजबूत करना चाहते हैं। इस आसन को करने के लिए आप एक योगा मैट को बिछा के सीधे लेट जाएं और अपने पैर के तलवे को ऊपर की ओर रखें। अपने दोनों हाथों को फर्श पर कंधो से थोड़ा आगे रखें। अब अपने दोनों हाथों के उँगलियों पर जोर डालते हुयें अपनी छाती को फर्श से ऊपर उठायें और धीरे-धीरे सिर को पीछे के ओर करते जाएं, अपने नीचे के शरीर को जमीन पर ही रखें। अपवर्ड फेसिंग डॉग पोज़ को 20 से 30 सेकंड तक करें।

पुरुषों के लिए योग स्टैंडिंग फॉरवर्ड बेंड पोज़ (हस्तपादासन) – Standing forward bend Pose benefit for men in Hindi

इस आसन को करने के लिए आपको खड़े रहते हुए आगे की ओर झुकना पड़ता हैं इसलिए इसे स्टैंडिंग फॉरवर्ड बेंड पोज़ के नाम से जाना जाता है। इस आसन को संस्कृत में उत्तानासन के नाम से भी जाना जाता है यह आसन पैरों, कूल्हों और पीठ को खोलता हैं जो आपको आकर्षक दिखने में मदद करता है। स्टैंडिंग फॉरवर्ड बेंड पोज़ को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट पर सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों पैरों को पास-पास रखें और दोनों हाथों को ऊपर की ओर सीधा कर लें, अब धीरे-धीरे कमर से नीचे झुकते जाएं और अपने दोनों हाथों से पैर के पंजों को पकड़ें।

हस्तपादासन मुद्रा में आप 60 से 90 सेकंड के लिए रहें।

(और पढ़ें – उत्तानासन (हस्तपादासन) करने का तरीका और फायदे)

पुरुषों के मजबूत शरीर के लिए नवासना योग – Navasana (Boat Pose) benefit for men Strong body in Hindi

नवासना या नौकासन योग कोर (core ) और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करने के अलावा थायरॉयड और प्रोस्टेट ग्रंथि के कार्य को बढ़ावा देता है। यह आसन पेट की पाचन क्रिया को सुधारने में भी मदद करता है। इस आसन में व्यक्ति की स्थिति एक नाव के सामान दिखाई देती हैं। नवासना करने के लिए आप एक योगा मैट को बिछा के दोनों पैरों को अपने सामने सीधा करके बैठ जाएं, अब दोनों पैरों को सीधा रखें हुए ऊपर की ओर उठायें। अब आप थोड़ा सा पीछे की ओर झुक के संतुलन बनाए और हाथों को अपने आगे की ओर सीधा रखें। इस मुद्रा में आपके पैरों और शरीर के ऊपरी हिस्से के मध्य कमर पर 45 डिग्री का कोण बनेगा। इस मुद्रा को आप अपनी क्षमता के अनुसार कुछ सेकंड करने का प्रयास करें।

(और पढ़ें – नावासन (नौकासन) करने का तरीका और फायदे)

पुरुष के लिए योग अधोमुख श्वान आसन – Adho mukha svanasana benefit for men in Hindi

अधोमुख श्वान आसन पुरुषों में रीढ़ हड्डी को मजबूत और लचीला बनाने के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। यह मुद्रा आपके सीने को फैलाती हैं। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों पैरों के बीच में थोड़ा सा अंतर रखें। अब आगे की ओर झुकते जाएं अपने दोनों हाथों को जमीन पर रखे। दोनों पैरों को हाथों से दूर करें जिससे आपके हाथ और रीढ़ की हड्डी एक सीधी रेखा में आ जाएं। इसमें आपके पैर और सीने के बीच 90 डिग्री का कोण बनेगा।

अधोमुख श्वान आसन को एक-दो मिनिट के लिए करें।

(और पढ़ें – अधोमुख श्वानासन के फायदे और करने का तरीका)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Shivam

Share
Published by
Shivam

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago