रिलेशनशिप टिप्स

बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए – Birthday Gift For Boyfriend In Hindi

Birthday Gift For Boyfriend In Hindi: किसी भी लड़की के लिए अपने बॉयफ्रेंड के लिए बर्थडे गिफ्ट खरीदना बहुत कठिन काम होता है। अधिकांश गर्लफ्रेंड जानना चाहती है कि बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए? अगर आपके भी बॉयफ्रेंड का जन्म दिन आ रहा है और आप बेस्ट बर्थडे गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड के बारे में जानना चाहती है तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है।

हम जिन लोगों से प्यार करते है उनके लिए सब कुछ अच्छा करना की कोशिश करते है। ऐसे में बॉयफ्रेंड के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए सही गिफ्ट को चुनना बहुत जरूरी है। लड़के चाहते है कि कोई उनको बच्चों को तरह प्यार करे, इसलिए अपने प्रेमी को उनकी पसंद का गिफ्ट और प्यार भरा मैसेज देना बहुत अच्छा होता है।

यदि आप भी अपने बॉयफ्रेंड को जन्म दिन का तौफा देना चाहती है और किसी अच्छी गिफ्ट की तलश कर रही है तो यहाँ पर बर्थडे गिफ्ट आइडियाज फॉर बॉयफ्रेंड (birthday gift ideas for boyfriend in hindi) की जानकारी दी गई है। आइये जानते है कि बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए।

बर्थडे गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड – Birthday Gift For Boyfriend In Hindi

अगर आपके भी बॉयफ्रेंड का जन्म दिन आ रहा है और आप गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूजन में है कि कौन सा गिफ्ट देना चाहिए। तो नीचे बर्थडे गिफ्ट के कुछ आईडिया दिए गए है जिसको आप अपने प्रेमी को जन्म दिन पर दे सकती है।

(और पढ़ें – 10 बेस्ट वैलेंटाइन गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड)

बॉयफ्रेंड को बर्थडे गिफ्ट में ट्रेंडी सनग्लासेस दें

अधिकांश लड़कों को सनग्लासेस पहनना पसंद होता है और वह ट्रेंड के हिसाब से नयी स्टाइल वाले सनग्लासेस को पहनना पसंद करते है। यदि आपके बॉयफ्रेंड का जन्म दिन आने वाला है तो आप उसे इस बर्थडे गिफ्ट में एक अच्छा सा ट्रेंडी सनग्लासेस दें। इसे पाकर आपका बॉयफ्रेंड बहुत खुश हो जायेगा।

(और पढ़े – बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें…)

बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर रनिंग शूज गिफ्ट दे

लड़के अपने फिटनेस को लेकर बहुत ही जागरूक रहते है इसलिए वह घंटो तक अपना समय जिम और रनिंग ग्राउंड में बिताते है। इसलिए आप बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर रनिंग शूज गिफ्ट करके आप उनको खुश कर सकती है। आप चाहें को रनिंग शूज के अलावा भी अन्य कोई भी प्रकार जूते उनको जन्म दिन पर गिफ्ट कर सकती है जो उनको अधिक पसंद हो।

(और पढ़े – किसी लड़के को कैसे आकर्षित करें…)

बर्थडे गिफ्ट में बॉयफ्रेंड को वॉलट दें

सभी लड़कों को अपनी जींस में पर्स रखना पसंद होता है। बर्थडे पर अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को पर्स गिफ्ट करेंगी तो वह एकदम खुश हो जाएगा। वॉलट एक ऐसा सामान है जो काफी लंबे समय तक चलता है और इसकी जरूरत हर लड़के को पड़ती है। आपका दिया हुआ पर्स आपके बॉयफ्रेंड के पॉकेट में हमेशा रहेगा और वह जब भी इसे इस्तेमाल करेगा, आपकी याद उसे जरूर आएगी। इसलिए लड़कों के लिए पर्स सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट हो सकता है।

बॉयफ्रेंड के लिए बर्थडे गिफ्ट में दें बेल्ट

हर लड़के को बेल्ट (Belt) की आवश्यकता होती है फिर चाहे वह जींस पहनता हो या ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनता हो। इसलिए बर्थडे गिफ्ट में अपने बॉयफ्रेंड को बेल्ट गिफ्ट करें। बेल्ट अधिक समय तक ख़राब नहीं होता है और जब जब आपका बॉयफ्रेंड बेल्ट को लगायेगा आपको जरूर याद करेगा।

बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर हैण्ड वाच गिफ्ट दें

आप अपने बॉयफ्रेंड को बर्थडे डे गिफ्ट में हैण्ड वाच भी दे सकती है, लड़कों को घड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। मार्केट में ब्रांडेड घड़ियों के साथ कई तरह की फैशनेबल घड़ियां मिलती हैं। आप अपने बॉयफ्रेंड को हैण्ड वाच गिफ्ट करके इस मौके को खास बना सकती हैं। इसके अलावा आप बॉयफ्रेंड को स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकती हैं। स्मार्ट वॉच आज मार्केट में कम कीमत में भी उपलब्ध है। आपकी गिफ्ट की हुई घड़ी हमेशा उसकी कलाई में सजी रहेगी और उसे आपकी याद दिलाती रहेगी।

बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर शर्ट या टीशर्ट गिफ्ट करें

जन्म दिन के इस मौके पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ब्रांडेड कपड़े गिफ्ट कर सकती है। गर्लफ्रेंड बर्थडे पर बॉयफ्रेंड को शर्ट या टीशर्ट गिफ्ट करें, इसे पाकर आपका प्रेमी खुश हो जायेंगा। जन्म दिन के इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर को उस खास रंग की कोई शर्ट या टीशर्ट सप्राइज गिफ्ट कर सकती हैं। इससे आपका पार्टनर सिर्फ खुश ही नहीं होगा बल्कि आपके प्रति उसका प्यार और बढ़ जाएगा।

जन्म दिन पर बॉयफ्रेंड को ट्रिमर मशीन गिफ्ट करें

आज कल अधिकांश लड़कों को दाड़ी रखना पसंद होता है, दाड़ी उनके लुक्स को और बेहतर बनाने में मदद करती है। इसलिए आप अपने बॉयफ्रेंड को बर्थडे गिफ्ट में ट्रिमर मशीन गिफ्ट कर सकती है जो उनके हमेशा काम आती है। लेकिन यदि आपका बॉयफ्रेंड को क्लीन सेव रखना पसंद करता है तो आप उसे एक सेविंग किट भी गिफ्ट कर सकती है।

बर्थडे पर बॉयफ्रेंड को ईयरफोन गिफ्ट करें

आप अपने बॉयफ्रेंड को इस बर्थडे पर ईयरफोन या हैडफोन गिफ्ट में दे सकती है। आज कल सभी को ईयरफोन की जरूरत होती है चाहे मोबाइल में गाने सुनना हो या फिर फ़ोन में  मूवी देखना हो। ईयरफोन आपको बाजार में कम कीमत में आसानी से मिल जायेंगे।

परफ्यूम बर्थडे गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड

लड़कों को भी परफ्यूम या बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करना पसंद होता हैं। लड़कों द्वारा लगाए गए परफ्यूम की ताजी खूशबू लड़की के दिल में उतर जाती है। बर्थडे के इस खास मौके पर अपने ब्वॉयफ्रेंड को उसकी पसंद का कोई अच्छी सुगंध वाला परफ्यूम खरीदकर उसे गिफ्ट करें।

(और पढ़ें – इन बॉडी पार्ट्स में लगाएं परफ्यूम, देर तक बनी रहेगी खूशबू)

बॉयफ्रेंड को जन्म दिन पर स्मार्ट बैंड गिफ्ट करें

अपने हेल्थ का ध्यान रखना आज बहुत जरूरी होता जा रहा है। ऐसे में अपने बॉयफ्रेंड को एक फिटनेस बैंड गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बाजारों में कई प्रकार के स्मार्ट बैंड उपलब्ध है जिनको आप कम कीमत में भी खरीद सकती है। स्मार्ट बैंड हार्ट रेट, फिजिकल एक्टिविटी, योग, स्विमिंग और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट आदि सभी प्रकार की जानकारी देता है।

बर्थडे गिफ्ट में बॉयफ्रेंड को पावर बैंक दें

सभी लड़कों के पास अपना मोबाइल होता है जिसे हर दिन चार्ज करने की आवश्यकता होती है। कभी कभी लाइट न होने की वजह से या फिर कहीं टूर या ट्रेवल्स पर जाने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पता है। आपके द्वारा दी गई पॉवर बैंक इस समय उनके काम आ सकती है। इसलिए अपने बॉयफ्रेंड को जन्म दिन पर पॉवर बैंक गिफ्ट में दें।

(और पढ़ें – गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए)

बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए (Birthday Gift For Boyfriend In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago