अध्यात्म

बुद्धिमान लोग किसी को नहीं बताते अपने ये 8 राज – 8 Things You Should Keep to Yourself in Hindi

जानिए वो कौन सी बातें है जो आपको स्वयं तक ही सीमित रखनी चाहिए। जिन पर हम भरोसा करते हैं और हम जिनके करीब महसूस करते हैं उन लोगों के साथ बातें साझा करना कभी-कभी हमारे लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। हालांकि कुछ बातें हैं जिन्हें हमें किसी और को नहीं बताना चाहिए और केवल अपने तक ही रखना चाहिए। जैसे कि वह चीजें जिन्हें हम अंतरंग मानते हैं, उन्हें किसी और को शेयर नहीं करें, भले ही आप किसी के कितने ही करीब क्यों न हों। हम यहां 8 बातों या कहें राज की एक सूची बता रहें हैं जिन्हें आपको किसी भी परिस्थितियों में किसी और से साझा करने से बचना चाहिए।

विषय सूची

  1. कभी भी अपनी योजनाओं को दूसरों के साथ साझा नहीं करें – Things not to share with friends Your life goals in Hindi
  2. आपनी कमजोरियों को औरों से साझा न करें – Risks of sharing personal information like weaknesses to others in Hindi
  3. दूसरों से कभी साझा न करें आपके व्यक्तिगत जीवन के बारे में – Try not to share your personal life with others in Hindi
  4. आपने वित्त कि जानकारी औरों को बताने से बचें – Danger of oversharing about your finances to others in Hindi
  5. अपनी पारिवारिक समस्याओं के बारे में चर्चा ना करें – family problems you should never reveal to others in Hindi
  6. अपने सामान को दूसरों से शेयर न करें – Personal things you should never share in Hindi
  7. आपके अच्छे कर्म अपने तक ही रखें तो बेहतर है – Don’t boast about Your good deeds in Hindi
  8. किसी से भी न बताएं आपके रिश्ते की समस्याएं – Your relationship problems you should never tell anyone in Hindi

कभी भी अपनी योजनाओं को दूसरों के साथ साझा नहीं करें – Things not to share with friends Your life goals in Hindi

यदि आप अपने लक्ष्यों को दूसरों के साथ शेयर करते हैं, तो आप उन्हें पूरा करने की संभावना को कुछ हद तक कम कर देते हैं। एक शोध के अनुसार पब्लिक्ली गोल्स शेयर करने के बाद हम उन्हें पाने के लिए कम क्षमता रखने लगते हैं क्योंकि हमें पहले से ही एक ओवर कॉन्फिडेंस आ जाता है, इसलिए अपने लक्ष्यों के बारे में बात करने में समय बर्बाद करने के बजाय, उन तक पहुंचने के लिए प्रयास करने की कोशिश करें। कर्म हमेशा शब्दों की तुलना में ज्यादा महत्व रखते है।

(और पढ़े – कौनसी आदतें व्यक्ति को जीवन में सफल और अमीर बनाती है…)

आपनी कमजोरियों को औरों से साझा न करें – Risks of sharing personal information like weaknesses to others in Hindi

दूसरों के साथ अपनी कमजोरियों को साझा करना लोगों को आपके खिलाफ उनका दुरउपयोग करने का मौका देता है। यही कारण है कि आपको ये बातें अपने पास ही रखना चाहिए क्योंकि आप जितनी अधिक बातें शेयर करते हैं उतनी कम बातें आपको पता चलने वाली हैं।

(और पढ़े – जीवन में सफल होने के लिए किन लोगो से आपको दूरी बनाए रखना चाहिए…)

दूसरों से कभी साझा न करें आपके व्यक्तिगत जीवन के बारे में – Try not to share your personal life with others in Hindi

अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में चीजें साझा करना ठीक है, लेकिन कुछ सीमाओं के अंदर ही। आपको स्वस्थ सीमाएं रखने की ज़रूरत है और आप केवल उन चीजों के बारे में बात करें जिनके बारे में बताना आप सहज महसूस करते हैं।

(और पढ़े – इन मनोवैज्ञानिक टिप्‍स से खुद को बनायें सबका खास…)

आपने वित्त कि जानकारी औरों को बताने से बचें – Danger of oversharing about your finances to others in Hindi

आपकी वित्तीय स्थिति कि चिंता करना आपकी जिम्मेदारी है, इसलिए इसमें अन्य लोगों को शामिल न करें। आपका वॉलेट केवल आपका है भले ही कैसा भी हो।

(और पढ़े – जानें खुश होने के उपाय और तरीके…)

अपनी पारिवारिक समस्याओं के बारे में चर्चा ना करें – family problems you should never reveal to others in Hindi

पारिवारिक समस्याओं पर उन लोगों के साथ कभी चर्चा नहीं की जानी चाहिए जो परिवार के सदस्य नहीं हैं। यदि समस्या बहुत गंभीर है तो आप इसके बारे में जरुर बता सकते हैं, लेकिन केवल उन लोगों को जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं और आप हमेशा उन पर आंख बंद कर भरोसा कर सकते हैं। नहीं तो, बहार बातें बता कर आप खुद के लिए और अधिक समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)

अपने सामान को दूसरों से शेयर न करें – Personal things you should never share in Hindi

हमारे पास जो चीजें उपलब्ध हैं, उनके बारे में बात करना शो ऑफ करने जैसा है और यह बहुत ही स्टुपिड क्वालिटी है। आप दूसरों को समय-समय पर अपने शौपिंग या आइडियाज के बारे में बता सकते हैं लेकिन हर बार यही करने से आपका ही नुकसान होता है। यदि आप जीवन में भाग्यशाली हैं, तो स्वयं ही खुश हों क्योंकि शायद किसी और के पास अच्छी किस्मत न हो और आपके दिखावे से उसको ठेस पहुंचे।

(और पढ़े – खुश रहने वाले लोगों की आम आदतें…)

आपके अच्छे कर्म अपने तक ही रखें तो बेहतर है – Don’t boast about Your good deeds in Hindi

यदि आपने कुछ अच्छा काम किया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसके बारे में सभी को बताना चाहिए। केवल अपने लिए अच्छी चीजें करने की कोशिश करें क्योंकि लोगों से तारीफ पाना इतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना खुद से।

(और पढ़े – जीवन में हमेशा सकारात्मक कैसे बने रहें…)

किसी से भी न बताएं आपके रिश्ते की समस्याएं – Your relationship problems you should never tell anyone in Hindi

यदि आपका साथी गुस्सेल, हिंसक प्रवत्ति का और हमेशा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, तब तो आपको निश्चित रूप से बाहरी मदद मांगनी चाहिए। ऐसी स्तिथि में किसी भी हाल में आपका उनके साथ रहना ठीक नहीं है। लेकिन अगर आप अपने रिश्ते में किसी और चीज की शिकायत कर रहे हैं, जैसे कि आपके पार्टनर का आपके पेरेंट्स को अवॉयड करना, तो रुकें। आपके रिश्ते में होने वाली समस्याओं पर केवल आपके साथी के साथ चर्चा की जानी चाहिए। उन्हें दूसरों के साथ साझा करना आपके रिश्ते को कमजोर बना सकता है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप कि वह बातें जो आपको अपने दोस्तों से भी नहीं बोलना चाहिए…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Anvita

Share
Published by
Anvita

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago