बजन घटाना

मोटापा और वजन कम करने के आयुर्वेदिक टिप्स – Ayurvedic Tips For Weight Loss In Hindi

Motapa Aur Vajan Kam Karne Ke Tips In Hindi: वजन कम करने और बिना डाइटिंग के बेली फैट बर्न करने के लिए इन 4 आयुर्वेदिक टिप्स को फॉलो करें। यदि आप अपने पेट या अपने शरीर के किसी अन्य हिस्से में जमा अतिरिक्त वसा से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं, तो इन आयुर्वेदिक टिप्स का पालन करें, जो वजन घटाने के तरीकों के उपयोग के बिना आपको स्वाभाविक रूप से पतला होने में मदद कर सकते हैं।

वजन कम करने के लिए बहुत से तरीके हैं जिनका सही तरीके से उपयोग कर आप लाभ ले सकते हैं। आप मोटापा घटाने वाले आहार के साथ ही नियमित ध्‍यान और व्‍यायाम को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर मोटापे को कम कर सकते हैं। लेकिन इन सभी उपायों को अपनना इतना आसान नहीं है। वास्‍तव में सभी लोगों को पता नहीं होता है कि वजन घटाने वाले कौन-कौन से आहार हैं और कौन सा व्‍यायाम आपके बेली फेट को घटा सकता है। ऐस‍ी स्थिति में वजन कम करने के लिए आप आयुर्वेदिक टिप्‍स का उपयोग कर सकते हैं। मोटापा घटाने के लिए आयुर्वेदिक टिप्‍स में विभिन्‍न प्रकार के औषधीय आहार, योग और पारंपरिक प्रथाएं शामिल हैं। आज इस लेख में आप वजन घटाने के लिए आयुर्वेदिक टिप्‍स संबंधी जानकारी प्राप्त करेगें।

विषय सूची

  1. वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक नुस्‍खे – Ayurvedic Tips for Weight loss in Hindi
  2. मोटापा और वजन घटाने के लिए खूब पानी पिएं – weight loss for Drink plenty of water in Hindi
  3. मोटापा और वजन कम करने के लिए मौसमी पदार्थ खाएं – Eat seasonal foods to lose weight in Hindi
  4. वजन कम करने के लिए टिप्‍स दिन में तीन बार खाएं – Tips to lose weight eat three times a day in Hindi
  5. मोटापा घटाने के लिए पर्याप्‍त नींद लें – Get enough sleep to reduce obesity in Hindi

वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक नुस्‍खे – Ayurvedic Tips for Weight loss in Hindi

आयुर्वेद के अनुसार आपके शरीर का वजन बढ़ने का प्रमुख कारण खराब जीवनशैली और गलत खान-पान होता है। लेकिन यदि आप अपने दैनिक दिनचर्या में कुछ परिवर्तन कर लेते हैं तो आसानी से अपने मोटापे को नियंत्रित कर सकते हैं। आइए जाने उन सरल और असरदार आयुर्वेदिक उपायों को जो आपके वजन घटाने में सहायक होते हैं। वजन कम करने और बिना डाइटिंग के बेली फैट बर्न करने के लिए इन 4 आयुर्वेदिक टिप्स को फॉलो करें।

(और पढ़ें – क्‍या आयुर्वेदिक चिकित्‍सा से वजन घटाया जा सकता है)

वजन घटाने के लिए खूब पानी पिएं – Weight loss for Drink plenty of water in Hindi

क्‍या आप अपने मोटापे से परेशान हैं यदि ऐसा है तो कुछ आयुर्वेदिक टिप्‍स आपकी मदद कर सकते हैं। इन उपायों में पानी की पर्याप्‍त मात्रा का सेवन करना शामिल है। आप सुबह बिस्‍तर छोड़ने से पहले 1 से 2 गिलास पानी पिएं यदि संभव हो तो गुनगुने पानी के साथ नींबू का रस भी लिया जा सकता है। यह आपके पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ रखने का सबसे आसान तरीका है साथ ही यह आपके शरीर को डिटॉक्‍स करने में भी मदद करता है। आप अपने संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने के लिए दिन में पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें।

शरीर में पानी की पर्याप्‍त मात्रा विषाक्‍त पदार्थों को बाहर करने में सहायक होता है। शरीर में पानी की पर्याप्‍त मात्रा चयापचय को बढ़ाती है जो आपके वजन को घटाने में सहायक होता है। हालांकि आयुर्वेद के अनुसार भोजन करने के तुरंत बाद पानी पीने की सलाह नहीं दी जाती है। इसलिए या तो भोजन करने के 30 मिनिट पहले या भोजन करने के लगभग 1 घंटे बाद पानी पीना चाहिए।

(और पढ़ें – वजन कम करने का सबसे आसान तरीका है इन बीजों का पानी)

वजन कम करने के लिए मौसमी पदार्थ खाएं – Eat seasonal foods to lose weight in Hindi

यदि आप मोटापे को कम करना चाहते हैं तो अपने आहार में विशेष ध्‍यान देना चाहिए। अपने वजन को कम करने के दौरान आपको मौसमी फलों और सब्जियों का भरपूर सेवन करना चाहिए। ये सभी प्राकृतिक खाद्य पदार्थ आपके बढ़ते वजन को नियंत्रित करने और मोटापा घटाने में सहायक होते हैं। ताजे फलों और सब्जियों में कैलोरी की मात्रा कम होती है लेकिन पोषक तत्‍वों, खनिज पदार्थों, विटामिन और एंटीऑक्‍सीडेंट आदि से भरपूर होते हैं। जिसके कारण ये खाद्य पदार्थ न केवल आपके बेली फैट को कम करने बल्कि अपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।

इसलिए अपने शरीर को स्‍वस्‍थ रखने और मोटापे के लक्षणों को कम करने के लिए हर प्रकार के मौसमी फलों और सब्जियों का नियमित सेवन करना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार उन खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए जिन्‍हें पचाने में अधिक समय लगता है जैसे मांस, अंडा या प्रसंस्‍कृत खाद्य पदार्थ।

(और पढ़ें – वजन घटाने वाले उच्च फाइबर खाद्य पदार्थ )

वजन कम करने के लिए टिप्‍स दिन में तीन बार खाएं – Tips to lose weight eat three times a day in Hindi

सामान्‍य रूप से लोगों को दिन भर थोड़ा-थोड़ा भोजन करने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस प्रकार की पारंपरिक सलाह के विपरीत वजन घटाने के लिए आयुर्वेदिक टिप्‍स कुछ और ही हैं। आयुर्वेद के अनुसार आपको दिन में केवल तीन बार भोजन करना चाहिए। जैसे कि 7.30 बजे से 9.00 बजे के बीच हल्‍का नाश्‍ता करना, दोपहर में यानि 11.00 से 2.00 के बीच पर्याप्‍त भोजन करना और शाम को 5.00 से 8.00 बजे के बीच हल्‍का भोजन करना चाहिए। इस बात का विशेष ध्‍यान रखें यदि आपका पाचन तंत्र कमजोर है तो रात का खाना बिल्‍कुल हल्‍का होना चाहिए। आप आयुर्वे‍द द्वारा निर्धारित इस नियम का पालन करते हुए अपने मोटापे को कम कर सकते हैं।

(और पढ़े – वजन कम करने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए)

मोटापा घटाने के लिए पर्याप्‍त नींद लें – Get enough sleep to reduce obesity in Hindi

जब शरीर के अधिक वजन या अतिरिक्‍त वसा को कम करने की बात आती है तो नींद भी अहम भूमिका निभाती है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि आपके शरीर को उचित रूप से कार्य करने और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए पर्याप्‍त और पूरी नींद लेना आवश्‍यक है। यदि आप मोटापे की समस्‍या से परेशान हैं तब आपको 7 से 8 घंटे की पर्याप्‍त नींद लेना चाहिए। इसके अलावा आपको देर रात त‍क जागने से भी बचना चाहिए। इसलिए आयुर्वेद के नियम के अनुसार रात में जल्‍दी सोएं और सुबह जल्‍दी उठें। इसका मतलब यह है कि स्‍वस्‍थ शरीर के लिए रात में 10 बजे सोना और सुबह 5 से 6 के बीच उठना अच्‍छा होता है। आप इस नियम का पालन करें यह आपके बेली फेट को कम करने का सबसे आसान और प्रभावी उपाय है।

(और पढ़ें – गहरी और अच्छी नींद लेने के लिए घरेलू उपाय)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago