स्किन केयर

भिंडी फेस पैक झुर्रियां खत्म करने के लिए, जानिए कैसे करे प्रयोग Okra Face pack in hindi

हर कोई चाहता है कि उसकी त्‍वचा खूबसूरत और चमकदार हो साथ ही बाल भी घने और मजबूत हो। लेकिन ऐसा नही हो पाता है, इसके लिए हम आपको भिंडी फेस पैक Okra Face pack और भिंडी से तैयार किए गए ऐसे मॉइस्चराइजर के बारे में बता रहें। जिसे आप घर में प्रयोग कर सकती हैं। यह चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का आसान एवं प्रभावी तरीका है।

भिंडी हमारे स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ प्रदान करती है। भिंडी बहुत ही पौष्टिक सब्जी होती है। यह एक प्रकार की ऐसी सब्जी होती है जिसमें फाइबर अधिक मात्रा में होता है। यह आंतों को साफ करने के लिए अच्छी होती है। हमारे देश में भिंडी का उपयोग साग-सब्जियों के रूप में किया जाता है। इसमें से रेशदार चिकना पदार्थ निकलता है

भिंडी भूख की रुचि को बढ़ाती है। यह भारी और वादी होती तथा शक्ति को बढ़ाने वाली होती है। यह कफ को नष्ट करती है तथा शरीर की शक्ति को बढ़ाती है।

इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, लौहा, तांबा, सोडियम,गंधक, प्रोटीन, आयोडीन, विटामिन ‘ए’, `बी.काम्पलेक्स तथा विटामिन ‘सी’ आदि तत्व पाये जाते हैं। इसमें प्रोटीन सबसे अधिक मात्रा में होता है।

भिंडी से वजन कम होता है, मधुमेह में फायदा मिलता है, यह थकान दूर करती है आदि।

इसमें मौजूद गुण आपको मुहांसो से निजात दिलाने के अलावा, आपके चेहरे की रंगत को भी निखारते है। बस आपको इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल करना है। तो चलिए आज के लेख में हम Okra Face pack के बारे में जानते है।

भिंडी फेस पैक कैसे बनाये? Okra Face pack in Hindi

ज्‍यादा देर तक धूप में रहने से हमारी स्किन खराब हो जाती है जो हमारी खूबसूरती को प्रभावित करती है। धूप की वजह से स्किन काली हो जाती है, मुंहासे, ड्राई स्किन, त्‍वचा संबंधी संक्रमण, एजिंग समेत तमाम तरह की समस्‍या हो जाती है। इससे निजात पाने के लिए भिंडी मास्‍क बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। इसका इस्‍तेमाल कर आप अपनी त्‍वचा को निखरी, बेदाग और खूबसूरत बना सकती हैं।

भिंडी बहुत अच्छा स्किन मॉइस्चराइजर है और यह चेहरे की झुर्रियां हटाने का भी काम करता है। भिंडी फेस पैक Okra Face pack को चेहरे पर लगाने से थोड़े ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है।

भिंडी फेस पैक बनाने की विधि method of prepare Okra Face pack in Hindi

पहले 2 कप पानी ले और उसमे कुछ कटी हुई भिंडी डाले।

इसे 15 मिनट के लिए उबाल ले।

फिर इसे गैस से उतार ले और 10 मिनट के लिए वैसे ही रहने दे।

अब इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद एक एयर टाइट जार में रात भर के लिए रख दे।

इसके बाद सुबह जब आप जार को खोलेंगे तो एक गाढ़ा चिपचिपा पदार्थ मिलेगा, इसे उपयोग करने के लिए एक दूसरे कंटेनर में निकाल ले।

इस पदार्थ को उपयोग करने के लिए इसे एक ग्रैंडर में जोजोबा तेल के साथ पीस ले।

अब इस मिश्रण को फेस पर लगा सकते है।

एसे करे भिंडी फेस पैक का इस्तेमाल करे – Use Okra Face pack like this in hindi

भिंडी से बने इस पैक को लगाने से पहले फेस को अच्छे से धो ले। मास्क को 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे फिर अपने फेस को साफ पानी धो ले।

भिंडी का मास्क पिगमेंटेशन को हटाने के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है।

इसे चेहरे पर लगाने से थोड़े ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है।

त्‍वचा निखारेगी भिंडी की जेली  glowing Skin for bhindi jelly in hindi

बेदाग और निखरी हुई त्‍वचा के लिए भिंडी की जेली बहुत फायदेमंद होती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लामेटरी और रीहाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज होते हैं जो मुंहासों, ड्राई स्किन, रैशेज और अन्‍य स्किन इंफेक्‍शन को ठीक करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी और ई एजिंग की निशानियां हटाकर स्किन को जवां बनाते हैं। जेली को बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को काटकर साफ पानी में आधे घंटे रखें। इस लिक्विड को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और सूखने दें और फिर धो लें।

भिंडी में एंटीइंफ्लामेटरी और रीहाइड्रेटिंग गुण पाए जाते है। जो मुंहासों, स्किन प्रॉब्लम और रेशेज को दूर करने में मदद करते है।

इसके नियमित उपयोग से त्वचा में निखार आता है और आप जवां दिखने लगते है।

बालों के लिए वरदान है भिन्डी – Okra for hair in hindi

भिंडी चेहरे के साथ-साथ सुंदर बालों के लिए वरदान है। भिंडी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। सा‍थ ही डैंड्रफ हटाने और बालों को चमक देने का काम करता है। इसके लिए उबले हुए पानी में कटी हुई भिंडी डालें और ठंडा होने दें। छानकर आधा नींबू का रस मिलाएं और शैंपू के बाद आखिरी बार इस पानी से बाल धोएं।

(और पढ़े: करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के बाद कैसे रोका बालों का झड़ना)

भिंडी है नेचुरल स्कैल्प मॉइस्चराइजर – Bhindi is Natural Scalp Moisturizer in hindi

उलझे और कर्ली बालों के लिए ये बहुत अच्छा मॉइस्चराइजर माना जाता है। यह नॉर्मल बालों में इसकी नमी को बैलेंस रखता है। इस तरह ये डैंड्रफ होने से भी रोकता है और स्कैल्प की खुजली खत्म करता है। इसके लिए 8-10 भिंडी लें और इन्हें बीच से काटकर थोड़े से पानी में डालें। फिर इसे हल्का गाढ़ा चिपचिपा लिक्विड बनने तक उबालें। इसके बाद छानकर अलग कर लें। एक चम्मच शहद और खुशबू के लिए अपनी पसंद का कोई भी फ्रैग्रेंस ऑयल मिलाएं। इसके बाद इस लिक्विड को इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago