बालो का गिरना

लड़के भी पा सकते है गुड लुकिंग बाल बस करने होगें ये 5 काम

कम उम्र में भी लोगो के बाल कम होते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि वह बालों पर ध्यान नहीं देते हैं और बालों की केयर नहीं करते। बाल भी हमारे शरीर का एक अहम हिस्‍सा हैं जिन्‍हें ग्रूमिंग की आवश्‍यकता भी पड़ती है।

आप खुद ही सोच सकते है कि आप किन बाल पर स्‍टाइल करेंगे जब आपके बाल ही नहीं बचेगें। सिर पर बालों का होना बहुत जरुरी है क्‍योंकि इससे हमारे अंदर का कॉन्‍फिडेंस उभरता है।

आपको कभी भी अपने बालो पर खराब या सस्‍ते प्रोडक्‍ट को यूज़ नहीं करना चाहिये। इसके अलावा हम आपको वो खास 5 चीजें बताएंगे, जिसको ध्‍यान में रख कर आप अपने बालों को सुंदर और घना बना सकते हैं।

क्‍वालिटी स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट का यूज़ करें – Use good quality styling products in hindi

खराब और सस्‍ते स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट यूज़ करने पर बालों को नुकसान पहुंचता है।

बालों में तेल जरुर लगाएं – Apply oil in the hair in hindi

आप अपने बालों में हफ्ते मे दो या तीन बार तेल जरुर लगाएं, इससे बाल झड़ना कम होंगे।

स्‍टाइलिंग के लिये अच्‍छा हेयर ड्रेसर चुनें – Choose a good hair dresser for hair styling in hindi

आपके बालों को अच्‍छा लुक देने के लिये आपका हेयर ड्रेसर काफी मदद कर सकता है। आपका हेयर ड्रेसर अपने एक्‍सपीरियंस से आपको बताएगा कि आप अपने बालों को किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।

बालों पर उंगलियों को कंघी की तरह यूज़ कर सकते है – finger on the hair can be used like comb in hindi

कहते हैं कि यदि आप अपने बालों को कंघी से झाडेंगे तो आपके उलझे बाल सीधे टूट जाएंगे। इसलिये सबसे पहले उंगलियों से बालों को सुलझाएं और फिर कंघी घुमाए।

बालों को रोजाना धोएं – Wash hair everyday in hindi

आप चाहें तो रोजाना कंडीशनर ना लगाएं मगर बालों को रोजाना धोना बहुत जरुरी है। इससे स्‍कैल्‍प की गंदगी निकलेगी।और सिर साफ रहने से रुसी भी नहीं होगी|

Shivam

Share
Published by
Shivam

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

12 महीना ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

2 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

2 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

2 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

2 वर्ष ago