मेरिज & सेक्स

कम उम्र में शादी के फायदे और नुकसान – Early Marriage Benefits and side effects in Hindi

कम उम्र में शादी के फायदे और नुकसान - Early Marriage Benefits and side effects in Hindi

kam umar mein shadi in Hindi क्या आप जानतें हैं कम उम्र में शादी करने के फायदे और नुकसान क्या है। शादी का बंधन दो लोगों के बीच जन्म जन्मांतर का साथ है। वैसे तो हमारे देश (भारत) में कानूनी रूप से लड़के की शादी 21 वर्ष और लड़की की शादी 18 उम्र में करने का प्रावधान है। लेकिन लोग इससे भी कम उम्र में लड़के और लड़कियों की शादी कर देते हैं। सिर्फ गांवों में ही कम उम्र में शादियां नहीं होती हैं बल्कि शिक्षित और विकसित समाज में भी कम उम्र में शादी करने का चलन बढ़ा है।

वास्तव में कम उम्र में शादी करने का कारण भी अलग अलग होता है। कुछ माता पिता अपने बच्चों को सही रास्ते पर लाने और जिम्मेदारियां सौंपने के लिए उम्र से पहले उनकी शादी कर देते हैं जबकि कुछ माता पिता बच्चों की शादी करके अपनी जिम्मेदारी खत्म करने के लिए जल्दी शादियां कर देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कम उम्र में शादी करने से क्या होता है। अगर नहीं मालूम, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कम उम्र में शादी के फायदे और नुकसान के बारे में।

1. कम उम्र में शादी के फायदे – kam umar mein shadi karne ke fayde in Hindi

2. कम उम्र में शादी के नुकसान – Early Marriage Side Effects In Hindi

कम उम्र में शादी करने के फायदे – kam umar mein shadi karne ke fayde in hindi

हर उम्र में शादी करने के अपने फायदे-नुकसान होते हैं, आगे हम कम उम्र में शादी के फायदे पर चर्चा कर रहे हैं..

कम उम्र में शादी के फायदे बच्चे पैदा करने के दबाव से बचने के लिए – No pressure of having kids of Early Marriage in Hindi

कम उम्र में शादी के फायदे बच्चे पैदा करने के दबाव से बचने के लिए - No pressure of having kids of Early Marriage in Hindi

अक्सर देखा गया है कि कम उम्र में शादी करने का एक बड़ा फायदा यह होता है कि शादी शुदा जोड़े के ऊपर बच्चे पैदा करने का पारिवारिक और सामाजिक दबाव बहुत कम रहता है। इस बीच उन्हें एक दूसरे को समझने, अपने सपनों को पूरा करने और अन्य जिम्मेदारियों को निभाने का पर्याप्त समय मिल जाता है। जिसके कारण तनाव कम होता है और कम उम्र में शादी होने के कारण अचानक से बच्चे का बोझ भी नहीं बढ़ता है एवं फेमिली प्लानिंग करने के लिए भी दंपत्ति को पर्याप्त मौका मिलता है।

(और पढ़े – अगर बच्चों को बनाना है कामयाब तो इन चीजें को करें फॉलो…)

कम उम्र में शादी करना आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए – Financial stability benefits of Early Marriage in Hindi

कम उम्र में शादी करना आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए - Financial stability benefits of Early Marriage in Hindi

कभी कभी पढ़ाई के दौरान ही प्लेसमेंट या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए कम उम्र में ही कई लोगों की नौकरी लग जाती है। ऐसे लोगों के लिए कम उम्र में शादी करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। वास्तव में कम उम्र में नौकरी मिलने के बाद शादी करने पर व्यक्ति जल्दी समझदार और परिपक्व हो जाता है। उसे अपने साथ ही अपने जीवनसाथी की भी जिम्मेदारी उठाने आ जाती है और वह आर्थिक रूप से मजबूत होने के कारण अपने खर्चों का हिसाब भी सही रख पाता है।

(और पढ़े – कौनसी आदतें व्यक्ति को जीवन में सफल और अमीर बनाती है…)

जल्दी शादी होने के फायदे जवान माता पिता बने रहने के लिए – Early Marriage Benefits Role of young father and mother in Hindi

जल्दी शादी होने के फायदे जवान माता पिता बने रहने के लिए - Early Marriage Benefits Role of young father and mother in Hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि कम उम्र में शादी करने वाले लोग 30 की उम्र में पहुंचने तक माता पिता बन जाते हैं। वास्तव में जवान शरीर मां बाप बनने की संभावना को बढ़ाता है और इस उम्र में पति पत्नी को बीमारियां भी बहुत कम या नहीं के बराबर होती हैं जिसके कारण वे एक सुंदर बच्चे के जवान माता पिता कहलाते हैं। जल्दी शादी हो जाने के बाद 30 की उम्र तक स्पर्म और अंडे भी काफी मजबूत होते हैं जिससे जननांगों से संबंधित किसी गंभीर समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

(और पढ़े – 30 के बाद गर्भावस्था के लिए तैयारी करने के लिए टिप्स…)

आपकी समझ बढ़ाने के लिए कम उम्र में शादी के फायदे – Positive effect of early marriage understanding in Hindi

शादी के बाद लड़का और लड़की दोनों को एक दूसरे को समझने में काफी लंबा समय लगता है। इसलिए कम उम्र में शादी करने का एक बड़ा फायदा यह होता है कि दोनों लोगों को एक दूसरे को समझने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। उन्हें किसी चीज की जल्दी नहीं रहती है और एक प्वाइंट ऐसा आता है जब दोनों के बीच मजबूत संबंध और समझदारी दोनों विकसित हो जाती है जिससे वे एक दूसरे के करीब तो आते ही हैं साथ में एक दूसरे के परिवारों के साथ भी उन्हें तालमेल बिठाने में परेशानी नहीं होती है।

(और पढ़े – शादी करना क्यों जरूरी है, फायदे और नुकसान…)

कम उम्र में शादी करने के फायदे जिम्मेदारियों के एहसास के लिए – Jaldi shadi karne ke fayde Being responsible in Hindi

कम उम्र में शादी करने के फायदे जिम्मेदारियों के एहसास के लिए - Jaldi shadi karne ke fayde Being responsible in Hindi

लोग अक्सर अपने एकलौते, बिगड़ैल और लापरवाह बेटे की शादी कम उम्र में कर देते हैं। वास्तव में इसका कारण यह होता है कि शादी के बाद व्यक्ति की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं जिसके कारण वह अपनी मनमानी नहीं कर पाता है और पहले की तरह ज्यादा लापरवाह और बेफिक्र भी नहीं रह पाता है। लड़के को रोजी रोटी का जुगाड़ करने तो लड़की के ऊपर घर का काम सही तरीके से करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लड़के को सही रास्ते पर लाने के लिए कम उम्र में शादी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)

कम उम्र में शादी के फायदे परफेक्ट पार्टनर पाने के लिए – Kam umar mein shadi karne ke fayde perfect partner ke liye in Hindi

कम उम्र में शादी के फायदे परफेक्ट पार्टनर पाने के लिए - Kam umar mein shadi karne ke fayde perfect partner ke liye in Hindi

अधिकांश लोगों का मानना है कि शादी एक बड़ा फैसला है जिसके लिए कोई सही या गलत समय नहीं होता है। किसी व्यक्ति का शादीशुदा जीवन कैसा होगा, इसके बारे में कोई नहीं जानता है। कम उम्र में शादी करने का यह फायदा होता है कि आपको इस उम्र में एक परफेक्ट साथी जल्दी मिल जाता है। स्टडी में पाया गया है कि देर से होने वाली शादियों के पीछे एक बड़ा कारण यह होता है कि व्यक्ति को उसके मनमुताबिक जीवनसाथी नहीं मिलता और परफेक्ट पार्टनर की तलाश में अधिक समय व्यतीत हो जाता है।

(और पढ़े – लड़की में हैं अगर ये 14 गुण हैं तो उसे कभी ना छोड़े…)

कम उम्र में शादी के नुकसान – Early Marriage Side Effects In Hindi

हम अक्सर देखते हैं कि कम उम्र में शादी होने के कारण लड़कियों को विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ठीक इसी तरह लड़कों को भी कम उम्र में शादी होने के कारण सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आइये जानते हैं समय से पहले यानि कम उम्र में शादी करने के क्या क्या नुकसान होते हैं।

कम उम्र में शादी के नुकसान तालमेल की कमी होना – Lack of coordination early marriage side effects in Hindi

कम उम्र में शादी के नुकसान तालमेल की कमी होना - Lack of coordination early marriage side effects in Hindi

कम उम्र के लड़के लड़कियां कम परिपक्व और कम समझदार होते हैं जिसके कारण वे एकदूसरे के साथ तालमेल नहीं बैठा पाते हैं। ऐसी स्थिति में उनके बीच झगड़ा या अनबन होने पर किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका बढ़ जाती है। कम उम्र में शादी करने का यह एक बड़ा नुकसान है।

(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)

कम उम्र में शादी करने के नुकसान गर्भपात का खतरा – kam umar mein shadi karne ke nuksan garbhpat ka khatra in Hindi

कम उम्र में शादी करने के नुकसान गर्भपात का खतरा - kam umar mein shadi karne ke nuksan garbhpat ka khatra in Hindi

कम उम्र में शादी होने के कारण मां का शरीर बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार नहीं हो पाता है जिसके कारण महिला को बार बार गर्भपात होने का खतरा बना रहता है। कम उम्र में शादी के कारण कुछ महिलाएं बांझपन का भी शिकार हो जाती हैं।

(और पढ़े – गर्भपात के बाद होने वाली समस्‍याएं…)

कम उम्र में शादी करने के नुकसान शारीरिक संबंध की जानकारी न होना – Early marriage side effects No physical relationship information in Hindi

कम उम्र में शादी करने के नुकसान शारीरिक संबंध की जानकारी न होना - Early marriage side effects No physical relationship information in Hindi

कम उम्र में शादी यदि परिवार की मर्जी से होती है तो पति पत्नी के बीच शारीरिक संबंध उतने बेहतर नहीं होते हैं और ना ही वे अन्य लोगों की तरह अपनी सेक्सुअल लाइफ का आनंद उठा पाते हैं।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन में शारीरिक संबंध (सेक्स) का महत्व…)

कम उम्र में शादी के नुकसान पढ़ाई बाधित होना – kam umar mein shadi karne ke nuksan padhai badhit hona in hindi

कम उम्र में शादी के नुकसान पढ़ाई बाधित होना - kam umar mein shadi karne ke nuksan padhai badhit hona in hindi

कम उम्र में शादी करने का एक नुकसान यह होता है कि लड़की और लड़के दोनों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। कई बार जिम्मेदारियां बढ़ने के कारण और माहौल की कमी के कारण पढ़ाई से मन हट जाता है इसकी वजह से लोग अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं।

(और पढ़े – इन मनोवैज्ञानिक टिप्‍स से खुद को बनायें सबका खास…)

कम उम्र में शादी होने के नुकसान जल्दी माता पिता बन जाना – Early marriage side effects To become early parents in Hindi

कम उम्र में शादी होने के नुकसान जल्दी माता पिता बन जाना - Early marriage side effects To become early parents in Hindi

कम उम्र में शादी के बाद ही लोग अक्सर माता पिता भी बन जाते हैं। ऐसी स्थिति में मां का शरीर अगले बच्चे को जन्म देने के लिए बहुत कमजोर हो जाता है और ऊपर से बच्चे की देखभाल का भी काम बढ़ जाता है।

(और पढ़े – किशोर गर्भावस्‍था (टीनेज प्रेगनेंसी) क्या है, कारण, लक्षण, खतरे और बचाव…)

कम उम्र में शादी करने के नुकसान आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होना – Early marriage side effects Not being financially strong in Hindi

कम उम्र में शादी करने के नुकसान आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होना - Early marriage side effects Not being financially strong in Hindi

अगर लड़का आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है तो कम उम्र में शादी करने से उसे सबसे बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में घर की जमेदारियां उसपर बढ़ जाती हैं और जिसे पूरा न कर पाने पर पति पत्नी में तनाव आने लगता है।

(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration