मुँहासे

रातों रात पिंपल से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय – These Home Remedies Will Get Rid Of Pimple Overnight In Hindi

रातों रात पिंपल से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय -These home remedies will get rid of pimple overnight

Pimple Home Remedies In Hindi जानें पिंपल हटाने के लिए घरेलू उपाय, तरीके, और नुस्खे हिंदी में। पिंपल की समस्या हम सभी को प्रभावित करती है लेकिन कुछ लोगो को पिंपल से छुटकारा जल्द मिल जाता  है और कुछ लोग जीवन भर इस समस्या से जूझते रहते है। तैल-ग्रंथियाँ सीबम में अतिरिक्त स्त्राव इस समस्या का मूल कारण है चेहरे पर पिंपल यकीनन भारी स्वास्थ्य समस्या नहीं है लेकिन फिर भी बेदाग और खूबसूरत चेहरे पर पिंपल/pimple की समस्या आ जाएँ तो दुखी होना स्वाभाविक है।

जिस दिन से पिंपल का हमारे चेहरे से सामना होता है उसी दिन से हम जल्दी से जल्दी इसे कई तरीको से अपने चेहरे से हटाने के प्रयास में लग जाते है और अपने प्रयास में हम कोई कसर भी नही छोड़ते। खैर अगर आपके चेहरे से पिंपल गायब हो गये तो यह आपके लिए ख़ुशी की बात है लेकिन अगर आपके चेहरे से पिंपल गायब नही हुए है तो कुछ उपचार नीचे दिए है जिनकी मदद से आपको ना जाने बाले पिंपल से मुक्ति मिल जायेंगी।

पिंपल हटाने के घरेलू उपाय – Pimple hatane ka gharelu upay in Hindi

पिंपल दूर करने के लिए घरेलु उपाय - Home remedies for removing pimple

पिंपल हटाने का नुस्खा अंडे सा सफेद हिस्सा – Eggs white pimples hatane ka tarika in Hindi

अंडे के सफेद भाग का प्रयोग पिंपल दूर के लिए सबसे सस्ता और आसान तरीका है। आप तीन चार अंडे लेकर उनमें से जर्दी निकाल लें और फिर पिंपल से प्रभावित क्षेत्र पर तीन या चार बार लगायें। अंडे का सफेद भाग में अमीनो एसिड होता है जो पिंपल हटाने और त्वचा को बेदाग बनाने में आपकी मदद करता है।

(और पढ़े: त्‍वचा में निखार के लिए सल्‍फर युक्‍त भोजन)

टूथपेस्ट से पिंपल से छुटकारा पाने का घरेलू उपचार – Pimple hatane ka gharelu nuskha toothpaste in Hindi

टूथपेस्ट पिंपल को सुखाने और जलन को कम करने में मदद करता हैं। टूथपेस्ट के अंदर बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, और मेन्थॉल शामिल होता है जो पिंपल की रोकथाम में काफी उपयोगी साबित होता है। बिस्तर पर जाने से पहले हम प्राकृतिक टूथपेस्ट को केवल प्रभावित क्षेत्र पर लगाने की सलाह देते है और आप सुबह हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर लें यें सुझाव भी पिंपल के उपचार में असरदार साबित होता है। और पिंपल से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगें|

(और पढ़े – मुंहासों को हटाने के लिए टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये चीजें)

(और पढ़े: दमकती और चमकती स्किन पाना है तो अपनाये शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स)

पिंपल हटाने का घरेलू उपाय मैग्नीशिया का दूध – Milk of Magnesia used for pimple treatment in Hindi

तेलिय त्वचा वाले लोगो के लिए मैग्नीशिया का दूध बहुत जरूरी है और इसकी गिनती पिंपल्स को चेहरे से जल्द से हटाने वाले उपायों में होती है। जल्दी और उत्कृष्ट परिणाम में लिए मैग्नीशिया का दूध इसलिए कारगर होता है क्योकि यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को जल्दी सोख लेता है। महिलायें इसे मेकअप प्राइमर के रूप में भी उपयोग में ला सकती है। सूखी त्वचा वाले लोगों पर मैग्नीशिया का दूध अच्छी तरह से काम नही करता है। इसलिए आप इसका उपयोग अपनी स्किन टाइप को देखकर ही करें|

(और पढ़े: होममेड फेस मास्क और स्क्रब बनाने के तरीके)

पिंपल से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय सैलिसिलिक एसिड – Salicylic Acid pimple hatane ke upay in Hindi

सूखी त्वचा वाले लोगों के लिए है पिंपल को दूर करने का अच्छा मार्ग सैलिसिलिक एसिड है। यह अन्य लोशन की अपेक्षा कम जलन करता है और शांत प्रभाव डालता है। सैलिसिलिक एसिड रोम छिद्र की सफाई कर पिंपल होने वाले कारणों में कमी लाने और  पिंपल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

(और पढ़े: मसूर दाल के बेहतरीन बॉडी स्क्रब)

पिंपल हटाने का तरीका मेथी का पेस्ट – Methi muhase ke hatane ke upay in hindi

आप ताज़ी मेथी की पत्तियां तोड़ कर एक पेस्ट बना ले और फिर उस पेस्ट को रात को सोने से पहले पिंपल वाली जगह पर लगा लें। 10 से 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद गुनगुने पानी से पेस्ट हटा लें। यह उपाय पिंपल के साथ-साथ ब्लैक हेड और झुर्रियों को हटाने में भी मदद करता है।

पिंपल हटाने के घरेलू नुस्खे नींबू – lemon ayurvedic treatment for pimples in hindi

नींबू आसानी और जल्दी से पिंपल और उसके दाग मिटाने का काम करता है और यह विटामिन सी युक्त उपचार प्राकृतिक भी है। ताजा नींबू लेकर पिंपल पर लगाएं आपको लाभ जरुर मिलेगा। नींबू का उपयोग आप नियमित रूप से भी कर सकती है यह पिंपल्स को होने से भी रोकता है।

(और पढ़े – नींबू से पिंपल कैसे हटाए)

(और पढ़े: भिंडी फेस पैक झुर्रियां खत्म करने के लिए, जानिए कैसे करे प्रयोग)

पिंपल हटाने का घरेलू उपाय एलोवेरा – Aloe Vera to remove pimples in Hindi at home

चेहरे पर पिंपल कर रहे हैं अधिक परेशान तो फिर एलोवेरा आपके लिए किसी वरदान से कम नही है। ताज़ा एलोवेरा लेकर उसके अंदर से जेल निकाल कर प्रभावित पिंपल अंग पर लगायें। एलोवेरा के अंदर बैक्टीरियल विरोधी गुण होते है जिसके कारण बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। इससे जल्दी ही आपके पिम्पल्स ठीक हो जायेंगे| और पिंपल से छुटकारा मिल जायेगा|

(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान)

ऊपर दिए गए पिंपल से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय का पालन कर आप  उन सभी पिंपल्स को दूर तो कर ही सकते है साथ में इन घरेलू उपचारों की मदद से पिंपल की रोकथाम भी आसानी से कर सकती है।

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration