सौंदर्य उपचार

ऑयली स्किन (तैलीय त्वचा) से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – Home Remedies for Oily Skin in Hindi

ऑयली स्किन (तैलीय त्वचा) से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies for Oily Skin in Hindi

Home Remedies for Oily Skin in Hindi क्‍या आप ऑयली त्‍वचा को दूर करने के घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं। तैलीय त्वचा होना बहुत से लोगों की समस्‍या है जिसके कारण उनके चेहरे की त्‍वचा में कई प्रकार की समस्‍याएं होती हैं। इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं। गर्मी के मौसम में सूरज की धूप का संपर्क होने पर त्‍वचा संबंधी कई प्रकार की समस्‍याएं हो सकती हैं। ऑयली त्‍वचा वसामय ग्रंथियों से सीबम के अधिक उत्‍पादन के कारण होती है। ये ग्रंथिया त्वचा की निचली परत में होती हैं। सीबम वसा से बना एक तैलीय पदार्थ है जो कि बुरा नहीं होता है। क्‍योंकि यह आपकी त्‍वचा की रक्षा करने और त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करने में मदद करता है। लेकिन जब यह सीबम अधिक मात्रा में उत्‍पादित होने लगता है तो ऑयली त्‍वचा का कारण बनता है।

आज इस आर्टिकल में आप ऑयली त्‍वचा को दूर करने के घरेलू उपाय जानेगें।

विषय सूची

  1. ऑयली त्वचा को दूर करने के उपाय चेहरा धोना – oily skin dur karne ke upay face wash in Hindi
  2. ऑयली स्किन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय शहद – oily skin se chutkara paane ke gharelu nuskhe shahad in Hindi
  3. तैलीय त्वचा से छुटकारा कैसे पाएं में फायदेमंद दूध – oily skin ke liye faydemand doodh in Hindi
  4. ऑयली स्किन के लिए घरेलू उपाय नारंगी – oil face ke liye gharelu nuskhe Orange in hindi
  5. तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक हल्‍दी और चंदन – Oily skin ke liye face pack haldi aur chandan in Hindi
  6. ऑयली त्वचा दूर करने का तरीका एलोवेरा – Oily twacha dur karne ka tarika aloe vera in Hindi
  7. तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे पानी – Gharelu nuskhe for oily skin pani in Hindi
  8. ऑयली स्किन को ठीक करें अंडे और नींबू से – Oily skin ko thik karne ande aur nimbu se in Hindi
  9. ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश नीम – Oily skin ke liye best face wash neem in Hindi
  10. ऑयली स्किन से मुक्ति के घरेलू उपाय ग्रीन टी – Oily skin ke gharelu upay green tea in Hindi
  11. ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक टमाटर – Oily skin ke liye best face pack tamatar in Hindi
  12. ऑयली स्किन का इलाज करे केला – Oily skin ilaj kare kela in Hindi
  13. तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा – Baking soda oily skin treatment at home in Hindi
  14. तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे बादाम – Teli Twacha Ke Ke Gharelu Nuskhe Badam in Hindi
  15. ऑयली त्‍वचा के लिए टिप्‍स – oily skin care tips in Hindi

ऑयली त्वचा को दूर करने के उपाय चेहरा धोना – Oily skin dur karne ke upay face wash in Hindi

ऑयली त्वचा को दूर करने के उपाय चेहरा धोना - oily skin dur karne ke upay face wash in Hindi

यह स्‍पष्‍ट है कि चेहरे को धोने से त्‍वचा में मौजूद गंदगी को दूर किया जा सकता है। लेकिन कुछ लोग नियमित रूप से अपने चेहरे को नहीं धोते हैं। यदि आपका चेहरा ऑयली है तो आपको दिन में कम से कम 2 बार अच्‍छी तरह से चेहरा धोना चाहिए। ऑयली त्‍वचा को दूर करने के इस घरेलू उपाय को आवश्‍यकता से अधिक भी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अपने चेहरे को धोने के लिए कठोर साबुन या डिटर्जेंट का उपयोग करने से बचें। इसके बजाय ग्लिसरीन साबुन जैसे सौम्‍य उत्‍पादों का उपयोग करें।

(और पढ़े – चेहरा साफ करने के घरेलू उपाय और तरीके…)

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय शहद – Oily skin se chutkara paane ke gharelu nuskhe shahad in Hindi

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय शहद - oily skin se chutkara paane ke gharelu nuskhe shahad in Hindi

त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए शहद का उपयोग प्राचीन समय से किया जा रहा है। शहद में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इन गुणों के कारण शहद का उपयोग मुंहासों और ऑयली त्‍वचा को दूर करने के घरेलू उपाय के रूप में उपयोग किया जाता है। शहद त्‍वचा को प्राकृतिक नमी दिलाने में सहायक होता है साथ ही त्‍वचा में मौजूद तेल को हटाने में मदद करता है। मुंहासे और तेलीय त्‍वचा के उपचार के लिए आप शहद का उपयोग कर सकते हैं। शहद की पतली परत को अपने चेहरे में लगाएं। लगभग 10 मिनिट के बाद या सूखने के बाद अपने चेहरे को गर्म पानी से अच्‍छी तरह साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में आपको ऑयली त्‍वचा से छुटकारा मिल जाएगा।

(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)

तैलीय त्वचा से छुटकारा कैसे पाएं में फायदेमंद दूध – Oily skin ke liye faydemand doodh in Hindi

तैलीय त्वचा से छुटकारा कैसे पाएं में फायदेमंद दूध - oily skin ke liye faydemand doodh in Hindi

ऑयली स्किन को दूर करने के लिए दूध एक अच्‍छा विकल्‍प है। क्‍योंकि दूध में मौजूद उपचार गुण तैलीय त्वचा से छुटकारा में सहायक होते हैं। चेहरे पर आप दूध का उपयोग कर तैलीय त्‍वचा और अन्‍य त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल थोड़े से दूध और रूई की आवश्‍यकता होती है। आप एक कटोरी में दूध लें और इसमें रूई को अच्‍छी तरह से भिगोएं। इस रूई को अपने पूरे चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगाएं। ऐसा आप दिन में दो बार करें। यदि आपको चेहरे की अतिरिक्‍त सफाई की आवश्‍यकता है तो रूई में थोड़ा सा नींबू का रस भी ले सकते हैं। ऐसा करना ऑयली स्किन को दूर करने का प्रभावी उपाय हो सकता है।

(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)

ऑयली स्किन के लिए घरेलू उपाय नारंगी – Oil face ke liye gharelu nuskhe Orange in Hindi

ऑयली स्किन के लिए घरेलू उपाय नारंगी - oil face ke liye gharelu nuskhe Orange in hindi

संतरे का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। लेकिन संतरे के लाभ स्‍वास्‍थ्‍य के साथ ही त्‍वचा के लिए भी होते हैं। क्‍योंकि संतरे में विटामिन सी की उच्‍च मात्रा होती है जो त्‍वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। ऑयली त्‍वचा से छुटकारा पाने के लिए आप एक कटोरी में संतरे का रस लें। इस रस को रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाने के बाद कुछ देर इंतेजार करें और इसे सूखने दें। जब यह लेप पूरी तरह सूख जाए तो इसे सामान्‍य पानी से धो लें। आप इस उपाय को दिन में 2 बार दोहरा सकते हैं।

(और पढ़े – संतरे के छिलके के फायदे रूप निखारने के लिए…)

तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक हल्‍दी और चंदन – Oily skin ke liye face pack haldi aur chandan in Hindi

तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक हल्‍दी और चंदन - Oily skin ke liye face pack haldi aur chandan in Hindi

चंदन और हल्‍दी में औषधीय गुण होते हैं जिसके कारण इन्‍हें भी जड़ी बूटी ही माना जाता है। हल्‍दी और चंदन से बने फेस पैक का उपयोग ऑयली त्‍वचा को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आप इन दोनों को आपस में मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को समान रूप से अपने पूरे चेहरे और ऑयल प्रभावित हिस्‍से में लगाएं। इस पेस्‍ट को बनाने के लिए आप पानी की जगह नींबू के रस का भी उपयोग कर सकते हैं। जब ये पेस्‍ट चेहरे पर अच्‍छी तरह से सूख जाए तब इसे सामान्‍य पानी से धो लें। यह फेस पैक ऑयली स्किन का उपचार करने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय माना जाता है।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

ऑयली त्वचा दूर करने का तरीका एलोवेरा – Oily twacha dur karne ka tarika aloe vera in Hindi

ऑयली त्वचा दूर करने का तरीका एलोवेरा - Oily twacha dur karne ka tarika aloe vera in Hindi

सामान्‍य रूप से एलोवेरा सभी के घरों में उपलब्‍ध होता है। इसलिए ऑयली स्किन से छुटकारा पाने का सबसे सस्‍ता उपाय एलोवेरा को माना जाता है। इसके अलावा एलोवेरा के फायदे त्‍वचा के लिए बहुत अधिक होते हैं इस कारण ही बहुत से त्वचा उत्‍पादों में इसका उपयोग किया जाता है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जो त्‍वचा समस्याओं का प्रभावी इलाज करने में सहायक होते हैं। चेहरे पर उपयोग करने के लिए हमेशा ताजे एलोवेरा का उपयोग करें। एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालें और एक कटोरी में रखें। इस जेल को अपनी उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे को शीतलता दिलाने में मदद करता है। जब यह पेस्‍ट सूख जाए तब आप इसे सामान्‍य पानी से धो सकते हैं। एलोवेरा ऑयली त्‍वचा को दूर करने के सबसे अच्‍छे विकल्‍पों में से एक है।

(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक का उपयोग कैसे करें…)

तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे पानी – Gharelu nuskhe for oily skin pani in Hindi

तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे पानी - Gharelu nuskhe for oily skin pani in Hindi

पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीना स्‍वासथ्‍य के लिए बहुत ही आवश्‍यक है। लेकिन पानी का उपयोग आप ऑयली त्‍वचा को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी को गुनगुना होने तक गर्म करें। इस पानी को रूई की सहायता से अपने चेहरे की अच्‍छी तरह से सफाई करें। ऐसा करने से आपके त्‍वचा छिद्रों में मौजूद गंदगी को दूर करने में मदद मिलती है। इसके बाद आप फ्रिज से एक बर्फ का टुकड़ा निकालें और अपने चेहरे पर इससे हल्‍की मालिश करें। बर्फ की मालिश विशेष रूप से टी जोन में करें। ऐसा करने पर आपके चेहरे पर मौजूद त्‍वचा छिद्र बंद हो जाते हैं। नियिमत रूप से कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको ऑयली त्‍वचा से मुक्ति मिल सकती है।

(और पढ़े – चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे…)

ऑयली स्किन को ठीक करें अंडे और नींबू से – Oily skin ko thik karne ande aur nimbu se in Hindi

ऑयली स्किन को ठीक करें अंडे और नींबू से - Oily skin ko thik karne ande aur nimbu se in Hindi

अंडे बेशक आपके लिए पौष्टिक नाश्‍ता होता है। लेकिन आप नींबू के साथ अंडे का उपयोग कर ऑयली स्किन का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए आप एक अंडा लें और इसके सफेद भाग और पीली जर्दी को अलग कर लें। अब अंडे की जर्दी में नींबू का रस मिलाएं और एक अच्‍छा पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को अपनी ऑयली स्‍कैल्‍प (सिर की ऊपरी परत) में लगाएं। इसे सिर में लगभग 1 घंटे तक लगे रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें। ऐसा करने पर आपके स्कैल्‍प में आने वाले प्राकृतिक तेल को रोकने में मदद मिल सकती है।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश नीम – Oily skin ke liye best face wash neem in Hindi

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश नीम - Oily skin ke liye best face wash neem in Hindi

नीम के पत्‍तों में औषधीय गुणों के साथ ही एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं। इसलिए त्‍वचा के लिए सबसे अच्‍छे उपचार उत्‍पादों में से एक माना जाता है। ऑयली स्किन का उपचार करने के लिए नीम के पत्‍तों का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ नीम की पत्तियों को लें और पानी में उबालें। इस उबले पानी को ठंडा होने दें और फिर इससे अपने चेहरे और बालों को धो लें। यदि आपको चेहरा और बाल धोने में असुविधा है तो इस पानी में कपड़े को गीला कर अपने चेहरे को पोंछ सकते हैं। यह ऑयली त्‍वचा दूर करने के आयुर्वेदिक नुस्‍खों में से एक है।

(और पढ़े – नीम फेस पैक के फायदे, कैसे बनायें और लगाने का तरीका…)

ऑयली स्किन से मुक्ति के घरेलू उपाय ग्रीन टी – Oily skin ke gharelu upay green tea in Hindi

ऑयली स्किन से मुक्ति के घरेलू उपाय ग्रीन टी - Oily skin ke gharelu upay green tea in Hindi

आप अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ग्रीन टी का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप उपयोग किये हुए ग्रीन टी बैग का उपयोग कर सकते हैं। एक बार उपयोग किये हुए टी बैग को आप फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इस ठंडे टी बैग से चेहरे पर विशेष रूप से टी जोन में हल्‍की मालिश करें। इसमें मौजूद टैनिक एसिड होता है त्‍वचा के अतिरक्ति तेल को कम करने में सहायक होता है। इस तरह से आप अपने चेहरे की ऑयली त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं।

(और पढ़े – सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे…

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक टमाटर – Oily skin ke liye best face pack tamatar in Hindi

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक टमाटर - Oily skin ke liye best face pack tamatar in Hindi

टमाटर में लाइकोपीन (lycopene) नामक घटक होता है जो त्‍वचा के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है। इसके अलावा टमाटर में विटामिन ए और सी भी उच्‍च मात्रा में होते हैं। इसके अलावा टमाटर एक प्राकृतिक क्‍लींजर के रूप में भी काम करता है और त्‍वचा में मौजूद अतिरिक्‍त तेल, ब्‍लैकहेड्स और धब्‍बों से छुटकारा दिलाता है। आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए एक पके टमाटर को लें। इसे काट लें और आधे भाग को अच्‍छी तरह से मैश करें। मैश करने के बाद इसके रस को निकाल लें। इस रस को रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। अतिरिक्‍त लाभ प्राप्‍त करने के लिए आप इसमें कुछ शहद भी मिला सकते हैं। इसे अपने चेहरे में लगाने के बाद सूखने दें। जब यह मिश्रण सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने के लिए आप इस विधि को सप्‍ताह में कम से कम एक बाद दोहराएं।

(और पढ़े – टमाटर को चेहरे पर लगाने के फायदे…)

ऑयली स्किन का इलाज करे केला – Oily skin ilaj kare kela in Hindi

ऑयली स्किन का इलाज करे केला - Oily skin ilaj kare kela in Hindi

आप अपने चेहरे में आने वाले अतिरिक्‍त तेल को दूर करने के लिए केला का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप केला और शहद के मिश्रण से एक पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। यह फेस मास्‍क आपके चेहरे को निखारने का सबसे अच्‍छा तरीका हो सकता है। अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस मिश्रण में आप संतरे के रस को भी मिला सकते हैं। जब यह लेप आपके चेहरे पर सूख जाए तो इसे आप सामान्‍य पानी से धो लें।

(और पढ़े – केले के फेस पैक और फेस मास्क से पाएं चमकती और दमकती त्वचा…)

तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा – Baking soda oily skin treatment at home in Hindi

तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा - Baking soda oily skin treatment at home in Hindi

बेकिंग सोडा का उपयोग भी त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। बेकिंग सोड़ा का पेस्‍ट बनाने के लिए 2 से 3 चम्‍मच बेकिंग सोडा का पाउडर लें। इसमें 1 चम्‍मच पानी मिलाएं और पतला पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह पेस्‍ट सूख जाए तो इसे धो लें। बेकिंग सोडा में एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इन गुणों के कारण बेकिंग सोड़ा ऑयली स्किन का प्रभावी इलाज कर सकता है।

(और पढ़े – बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा में अंतर…)

तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे बादाम – Teli Twacha Ke Ke Gharelu Nuskhe Badam in Hindi

तैलीय त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे बादाम - Teli Twacha Ke Ke Gharelu Nuskhe Badam in Hindi

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। बादाम का पाउडर न केवल ऑयली त्‍वचा का उपचार करता है बल्कि यह चेहरे की त्‍वचा अच्‍छी तरह से साफ भी करता है। नियमित रूप से चेहरे पर बादाम पाउडर का उपयोग करने पर त्‍वचा में मौजूद गंदगी और अतिरिक्‍त तेल को प्रभावी रूप से दूर करने में सहायक होता है। इसके लिए आप बादाम का फेस स्‍क्रब उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 3 चम्‍मच बादाम का पाउडर और शहद।

बादाम पाउडर और शहद को मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्‍का स्‍क्रब करें। इसके बाद चेहरे को सूखने दें। जब मिश्रण पूरी तरह सूख जाए तो इसे गर्म पानी से धो लें। यह आपके चेहरे में मौजूद अतिरिक्‍त तेल को प्रभावी रूप से दूर कर सकता है।

(और पढ़े – बादाम को भिगोकर खाने के फायदे और नुकसान…)

ऑयली त्‍वचा के लिए टिप्‍स – Oily skin care tips in Hindi

ऑयली त्‍वचा के लिए टिप्‍स - oily skin care tips in Hindi

आप अपने चेहरे की त्‍वचा को सुंदर बनाने और ऑय‍ली स्किन से छुटकारा पाने के लिए निम्‍न उपाय भी कर सकते हैं।

  • अपने आहार में हरी पत्‍तेदार सब्जियों को शामिल करें।
  • यह त्‍वचा में अतिरिक्‍त तेल उत्‍पादन को नियंत्रित करने में सहायक हो सकती हैं।
  • अपने चेहरे को धोने के लिए गुनगुने या गर्म पानी का उपयोग करें।
  • तैलीय त्‍वचा के लिए गुलाब जल या नीम के पानी का इस्‍तेमाल करें।

(और पढ़े – गर्मियों में इन आसान तरीकों करें ऑयली स्किन की देखभाल…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration