इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड  फेस पैक

pratibha panday

www.healthunbox.com

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है, आज हम जानेगे कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय किस तरह इंस्टेंट ग्लो पाने में बेहद मददगार होते हैं।

केला फेस पैक

एक मिक्स किया हुआ केला, 1 चम्मच शहद , डेढ़ चम्मच दही और गुलाब जल को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें। 20-25 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं और पानी से धो लें।

पपीता फेस पैक

1/3 कटोरी मैश पपीता, 1/2 चम्मच चंदन पाउडर, आवश्यकता अनुसार गुलाब जल, 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिलाएं।15 से 20 मिनट लगाकर चेहरे को पानी से साफ़ करें।

टमाटर फेस पैक

 1 कटोरी मैश टमाटर, 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर को मिलाकर अपनी उंगली की मदद से चेहरे पर लगाएं और  20 से 25 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 

खीरा फेस पैक

 आधा मैश खीरा, आधा चम्मच चंदन पाउडर  को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अपने चेहरे पर लगाएं  20 मिनट के बाद सामान्य पानी से धो लें।

बेसन फेस पैक

 1 छोटा चम्मच बेसन  और गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

आलू फेस पैक

 3 चम्मच आलू पेस्ट, 1/2 चम्मच नींबू रस, 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह मिश्रित कर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगभग 15 मिनट लगाएं।इस के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें।

नींबू  और शहद फेस पैक

 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद  को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और  चेहरे पर लगभग 15 मिनट लगाएं। उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

बादाम फेस पैक

7 से 8बादाम को दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें।चेहरे पर तैयार किये फेस पैक को लगाएं और लगभग 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे साफ़ पानी से धो लें।